भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार (30 सितंबर) को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की वार्षिक सलाना बैठक (AGM) में भारत को एशिया कप विजेता ट्रॉफी न दिए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई, लेकिन एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी अपनी बात पर अड़े रहे और ट्रॉफी देने के लिए अभी भी सहमत नहीं हुए है। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मोहसिन नकवी को लताड़ लगाते हुए कहा कि एशिया कप किसी की बपौती नहीं है। इसे जीतने वाली टीम को दे दिया जाना चाहिए।

दुबई में पाकिस्तान को हराकर रविवार (28 सितंबर) को एशिया कप जीतने के बाद भारत ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री भी है। इसके बाद भारतीय टीम को ट्रॉफी और मेडल नहीं मिला। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार दुबई में हुई एजीएम में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रतिनिधि थे।

नकवी के ड्रामे पर कड़ी आपत्ति जताई

एशिया कप ट्रॉफी अभी भी एसीसी कार्यालय में है और यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि यह विजेता टीम के सदस्यों तक कब पहुंचेगी। पीटीआई से एसीसी सूत्र ने कहा,”भारत ने आज एसीसी की बैठक में ट्रॉफी न सौंपे जाने और मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में एसीसी अध्यक्ष (नकवी) द्वारा किए गए ड्रामे पर कड़ी आपत्ति जताई। शुक्लाजी ने साफ तौर पर कहा कि ट्रॉफी विजेता टीम को सौंप दी जानी चाहिए। यह एसीसी की ट्रॉफी है और किसी व्यक्ति की नहीं है।” हालांकि, सूत्र ने कहा कि नकवी “अभी भी ट्रॉफी देने के लिए सहमत नहीं हुए हैं।”

एसीसी का उपाध्यक्ष का चुनाव नहीं हुआ

सूत्र ने कहा, “शुक्ला और शेलार ने साफ कहा कि ट्रॉफी विजेता टीम को ही दी जानी चाहिए। यह एसीसी की ट्रॉफी है और किसी व्यक्ति की नहीं। नकवी ने मना नहीं किया, बल्कि टाल मटोल करने लगे। नकवी ने कहा कि इस मामले पर वार्षिक आम बैठक में चर्चा न करके किसी और समय अलग से उठाया जाना चाहिए। बैठक का एकमात्र एजेंडा उपाध्यक्ष का चुनाव करना था, लेकिन उसे भी टाल दिया गया।”

शेलार ने नकवी को भारत को बधाई देने के लिए मजबूर किया

नकवी ने बीसीसीआई सदस्यों को भारत की एशिया कप जीत के लिए बधाई नहीं दी, लेकिन शेलार ने उन्हें सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम के अजेय प्रदर्शन की औपचारिक रूप से प्रशंसा करने के लिए मजबूर किया। सूत्र ने कहा,”बैठक शुरू होते ही अध्यक्ष (नकवी) ने में नेपाल को वेस्टइंडीज पर जीत और मंगोलिया को एसीसी का सदस्य बनने पर बधाई दी। तभी शेलार ने कहा, “आप एशिया कप खिताब के लिए भारत को बधाई क्यों नहीं दे रहे हैं?” उन्होंने नकवी को बधाई देने के लिए मजबूर किया और पीसीबी प्रमुख ने सहमति जताते हुए बधाई दी।”

आईसीसी के सामने मामला उठेगा

बीसीसीआई इस मामले को आईसीसी के समक्ष ले जाएगा जिसकी बैठक नवंबर में होगी। शुक्ला और शेलार ने तर्क दिया कि एसीसी को ट्रॉफी अपने कार्यालय में रखनी चाहिए और बीसीसीआई उसे ले लेगा। उन्होंने कहा,”हम ट्रॉफी को चाहते हैं क्योंकि हम विजेता हैं।” नकवी ने ना कहने के बजाय जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। यह स्पष्ट कर दिया गया कि बीसीसीआई आईसीसी से शिकायत करेगा और शेलार कुछ देर के लिए बैठक से चले गए।

नकवी को बेइज्जती महसूस हुई

सूत्र के अनुसार मंच पर विजयी भारतीय टीम का इंतजार करते हुए नकवी को शर्मिंदगी महसूस हुई। उन्होंने कहा कि उन्हें कार्टून जैसा महसूस हुआ। दोनों टीमें टूर्नामेंट में तीन बार आमने-सामने हुईं और फाइनल सहित हर बार भारत ने जीत हासिल की। ​​भारत ने टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से ‘हाथ न मिलाने’की नीति अपनाई, जिससे पीसीबी नाराज हो गया।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद संबंध खराब

पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों पड़ोसियों के बीच संबंध और खराब हो गए हैं। इस हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 भारतीय पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत ने सीमा पार आतंकी ढांचे को ध्वस्त करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य कार्रवाई की थी।