बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की हार के बाद भारत के हेड कोच गौतम गंभीर को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। प्रोटियाज़ ने भारत का 2-0 के क्लीन स्वीप किया था और इससे पहले साल 2024 में गंभीर की कोचिंग में भारत का क्लीन स्वीप न्यूजीलैंड ने किया था और 3-0 से हराया था।

गंभीर बने रहेंगे टेस्ट टीम के कोच

क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में मिली हार ने टेस्ट कोच के तौर पर गंभीर की काबिलियत पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन सबके बीच ऐसी खबरें सामने आई थी कि पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत की बुरी हार के ठीक बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड में किसी अहम व्यक्ति ने एक बार फिर वीवीएस लक्ष्मण से संपर्क किया था ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वह रेड-बॉल टीम को कोचिंग देने में दिलचस्पी लेंगे।

रोहित-कोहली का डिमोशन, गिल का प्रमोशन, इशान की वापसी; BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में होगा बड़ा बदलाव

अब गौतम गंभीर भारत के टेस्ट कोच बने रहेंगे या उनकी छुट्टी होगी इसको लेकर बीसीसीआई के सचिन देवाजीत सैकिया ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत की और सभी अफवाहों का खंडन किया। सैकिया ने कहा कि यह सब अफवाहें हैं और हमने किसी से बात नहीं की है और न ही किसी से संपर्क किया है। वह कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से काम करते रहेंगे। यानी सैकिया ने साफ कर दिया है कि गंभीर का जब तक अनुबंध है वो टीम इंडिया के कोच पद पर बने रहेंगे और कोई अन्य व्यक्ति रेड बॉल प्रारूप का कोच नहीं बनेगा।

संजू-आयुष ओपनर, ऋतुराज नंबर 3; CSK की प्लेइंग इलेवन का AI ने IPL 2026 के लिए किया चयन

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू क्रिकेट सीरीज के बाद टीम इंडिया अब जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी जो कि 11 जनवरी से शुरू होगी तो वहीं इस सीरीज के बाद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेगी। टी20 सीरीज के बाद आईपीएल 2026 का आयोजन किया जाएगा और उसके बाद भारत जून में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगा।