ब्रिटिश संसद ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली को सम्मानित किया है। ब्रिटिश संसद ने सौरव गांगुली को 13 जुलाई 2022 को यह सम्मान दिया। खास यह है कि सौरव गांगुली ने इसी तारीख को 20 साल पहले यानी 13 जुलाई 2002 को लॉर्ड्स की बॉलकनी से टीशर्ट लहराई थी। उधर, ब्रिटिश संसद से सम्मान पाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का भी मान रखा। सौरव गांगुली का मानना है कि भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान विराट कोहली हर हाल में फॉर्म में वापसी करेंगे।

सौरव गांगुली ने लंदन में समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ‘मुझे ब्रिटिश संसद द्वारा एक बंगाली के रूप में सम्मानित किया गया, इसलिए यह एक अच्छा अहसास था। यह संसद में था। उन्होंने छह महीने पहले मुझसे संपर्क किया था। वे हर साल यह पुरस्कार देते हैं। इस बार मुझे चुना।’ गांगुली ने विराट कोहली के फॉर्म को लेकर भी चर्चा की।

गांगुली ने कहा, ‘विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आंकड़े देखिए। बगैर काबिलियत या बिना किसी क्वालिटी वाले किसी व्यक्ति के लिए वैसा संभव है। मैं मानता हूं कि वह खराब दौर से गुजर रहे हैं। यह बात वह भी जानते होंगे, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वह बड़े खिलाड़ी नहीं हैं।’

सौरव गांगुली ने कहा, ‘विराट को अपने स्टैंडर्ड के बारे में अच्छे से पता है। मैं उसे फॉर्म में वापसी करते और अच्छी बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता हूं। हालांकि, इसके लिए उन्हें अपना रास्ता खुद तलाशना होगा। पिछले 12-13 साल या उससे ज्यादा समय से वह लगातार अच्छा करते आ रहे हैं। ऐसा सिर्फ विराट कोहली ही कर सकते हैं।’

नैटवेस्ट ट्रॉफी का फाइनल जीतने पर टीशर्ट उतारने की घटना की याद दिलाने पर गांगुली ने कहा, ‘ओह! हां, मैंने इसे इंस्टाग्राम पर देखा। यह एक लंबा समय हो गया है, है ना? 20 साल पहले। हां, इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराने से बेहतर क्षण कुछ भी नहीं है। वर्तमान टीम यह कर रही है। उन्होंने टी20 सीरीज में जीत हासिल की। वे एकदिवसीय सीरीज में 1-0 से आगे हैं।’

सौरव गांगुली से पहले भारतीय क्रिकेट के कप्तान रोहित शर्मा भी विराट कोहली की वकालत कर चुके हैं। रोहित शर्मा ने कहा था, ‘मैं नहीं जानता कि वे कौन एक्सपर्ट हैं, जिन्होंने कोहली को टीम से बाहर करने की मांग की है। कोहली ने दशकों तक टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। वे सिर्फ कुछ खराब प्रदर्शन को देखकर किसी दिग्गज खिलाड़ी के लिए धारणा नहीं बना सकते।’

टीम इंडिया को पहली बार वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने वाले कपिल देव से लेकर वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली को टीम से बाहर करने की मांग की है। वहीं, रोहित शर्मा की तरह कई और दिग्गजों ने भी कोहली का समर्थन किया है। कोहली का समर्थन करने वालों में सुनील गावस्कर का नाम भी शामिल है।