इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 से दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर बाहर हो गए हैं। हालांकि उन्हें इस आईपीएल सीजन की पूरी फीस मिलेगी। मालूम हो कि अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे और जिस चलते उन्हें इस साल के आईपीएल सीजन से बाहर कर दिया गया है। बीसीसीआई के मुताबिक, दाएं हाथ के बल्लेबाज अय्यर की 8 अप्रैल को सर्जरी की जाएगी और इसलिए वह दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने के लिए फिट नहीं हैं। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो श्रेयस अय्यर हर सीजन 7 करोड़ रुपये कमाते हैं और आईपीएल खिलाड़ी बीमा के तहत उन्हें यह पूरी राशि दी जाएगी।

आईपीएल खिलाड़ी बीमा क्या है? : यह उन सभी खिलाड़ियों के लिए बीमा पॉलिसी है, जिन्होंने कि बीसीसीआई के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है। यह योजना 2011 में चौथे सीजन की शुरुआत से पहले शुरू की गई थी। उस वक्त के बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन और भारतीय टीम के खिलाड़ियों के बीच बातचीत के बाद इस पॉलिसी की शुरुआत की गई थी। बीमा के तहत, चोट / दुर्घटना और दूसरी वजहों के चलते आईपीएल में न खेल पाने के लिए खिलाड़ियों को मुआवजा दिया जाता है।

इस पॉलिसी के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी देश की ओर से खेलते हुए चोटिल हो जाता है और इस वजह से आईपीएल नहीं खेल पाता है तो उसे मुआवजा दिया जाएगा। अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम का हिस्सा थे, पहले मैच में चोटिल होने के चलते वे सीरीज से बाहर हो गए थे। गौरतलब है कि ये पॉलिसी सिर्फ उनके लिए है जिन्होंने कॉन्ट्रैक्ट किया है।

मुआवजे की राशि कैसे तय की जाती है?: मुआवजे की राशि खिलाड़ी के कॉन्ट्रैक्ट और कितने मैच उसके द्वारा नहीं खेले जा रहे हैं, इसके आधार पर तय की जाती है।

हालांकि, अगर खिलाड़ी कुछ मैच नहीं खेल पाता है तो इस केस में फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई मिलकर मुआवजा देते हैं।अय्यर के मामले में दिल्ली कैपिटल्स मुआवजा नहीं देगी बल्कि सिर्फ बीसीसीआई देगी क्योंकि अय्यर पूरे सीजन नहीं खेलेंगे।