भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 2028 से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मैचों की संख्या बढ़ाकर 94 मैच करने पर विचार कर रहा है, लेकिन निकट भविष्य में नई फ्रेंचाइजी लाने की कोई योजना नहीं है। गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के आने के बाद 2022 से लीग में 74 मैच हो रहे हैं। 2025 में ही मैचों की संख्या 84 करने की योजना थी। टूर्नामेंट की विंडो के आसपास शेड्यूलिंग और बहुत अधिक डबल-हेडर करानें में ब्रॉडकास्टर्स की रुचि न होने से ऐसा नहीं हुआ।

अगले दो साल के लिए फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) में आईपीएल की विंडो की मार्च के मध्य से मई के अंत तक है। ईएसपीएनक्रिकइंफो आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने बताया है कि बीसीसीआई अगले मीडिया-राइट्स साइकल के लिए फुल होम-एंड-अवे 94 मैच के प्रारूप पर गंभीरता से विचार करेगा, जो 2028 में शुरू होगा।

धूमल क्या बोले

धूमल ने कहा, “निश्चित रूप से यह एक अवसर हो सकता है। हम आईसीसी में चर्चा कर रहे हैं, हम बीसीसीआई में इन-हाउस चर्चा कर रहे हैं। द्विपक्षीय और आईसीसी आयोजनों के मुकाबले फ्रैंचाइजी क्रिकेट और टी20 क्रिकेट के लिए प्रशंसकों की रुचि बढ़ रही है। हमें इसके बारे में अधिक गंभीरता से बात करनी होगी और देखना होगा कि हम खेल के हितधारकों के लिए और क्या कर सकते हैं।”

आईसीसी बोर्ड की बैठक में आईपीएल की अवधि पर भी बहस होगी

आईसीसी बोर्ड के अगले एफटीपी को लेकर चर्चा के दौरान आईपीएल की अवधि पर भी बहस होगी। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार कई फ्रैंचाइजी के अधिकारियों ने बताया है कि वे 94 मैचों का सीजन पसंद करेंगे, लेकिन इसमें वृद्धि संभवतः ब्रॉडकास्टर की रुचि पर निर्भर करेगी।

आईपीएल 2025 नौ सप्ताह तक चलेगा

टीवी और स्ट्रीमिंग की संख्या आम तौर पर आईपीएल सीजन के बीच में ही कम हो जाती है, जिसका कारण ब्रॉडकास्टर निजी तौर पर दर्शकों का उबना को बताते हैं। आईपीएल 2025 नौ सप्ताह तक चलेगा। इसमें 12 डबल-हेडर निर्धारित हैं। फुल होम-एंड-अवे सीजन में वृद्धि के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कैलेंडर में दो और सप्ताह की आवश्यकता होगी।