Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम के मालिशिया राजीव कुमार से अलग होने का फैसला किया है। राजीव कुमार पिछले 15 साल से भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे और खिलाड़ियों की मालिश किया करते थे। हाल ही में वो इंग्लैंड दौरे पर भी टीम इंडिया के साथ थे, लेकिन एशिया कप 2025 से पहले ही उनकी सेवा समाप्त कर दी गई।
बीसीसीआई ने राजीव कुमार की सेवा समाप्त की
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि बोर्ड ने राजीव को हटाने का फैसला किया है और खिलाड़ियों के लिए पहले ही एक मालिशिया नियुक्त कर लिया गया है जिसकी सिफारिश टीम प्रबंधन ने पहले ही कर दी थी। आपको बता दें कि मैच के दौरान राजीव अपनी गर्मजोशी भरी मुस्कान के साथ बाउंड्री रोप के पास टहलते हुए देखे जाते थे। मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ी अपनी दर्द भरी मांसपेशियों को आराम देने के लिए सबसे पहले उन्हीं का रुख करते थे।
सेशन के बाद राजीव और उनके साथी खिलाड़ियों के लिए एनर्जी ड्रिंक्स तैयार करना शुरू कर देते थे। 2022 के टी20 विश्व कप के दौरान एक सीनियर खिलाड़ी ने कहा था कि कुछ खिलाड़ियों को प्रोटीन शेक, कुछ को इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक्स और कुछ को सादा पानी चाहिए होता है। ये लोग काफी समय से भारतीय टीम का हिस्सा हैं और खिलाड़ियों के साथ इनका एक ख़ास रिश्ता है साथ ही ये भी जानते हैं कि खिलाड़ियों की पसंद-नापसंद क्या है।
राजीव कुमार का टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों खासकर तेज गेंदबाजों के साथ बेहतरीन तालमेल था और वो उनकी मदद करते थे।
2019 में मोहम्मद शमी द्वारा इशांत शर्मा और कुमार के साथ अपना जन्मदिन मनाते हुए एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर करने के बाद वे सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो गए थे। कुमार अपना जन्मदिन 1 सितंबर को मनाते हैं, उसके बाद इशांत 2 सितंबर को और शमी 3 सितंबर को। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी एक बार उनकी और टीम के अन्य बैकरूम स्टाफ की तारीफ भी की थी। चहल ने कहा था कि लोग हमें, क्रिकेटरों को पहचानते हैं, लेकिन ये वो लोग हैं जो हमें बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करने के लिए बहुत मेहनत करते हैं।
