BCCI: भारतीय क्रिकेट बोर्ड की नई चयन समिति जनवरी 2023 में बनेगी। अशोक मल्होत्रा (Ashok Malhotra) की अगुआई वाली क्रिकेट एडवाइजरी समिति की बैठक 30 दिसंबर को होगी। भारतीय टीम (Team India) की नई चयनकर्ता समिति चुनने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस कमिटी में जतिन परांजपे (Jatin Paranjape) शामिल हैं। इस बैठक के बाद कमिटी जनवरी में नई चयन समिति का ऐलान करेगी। चयनकर्ता पद के लिए फिर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) आवेदन किया है।
Chetan Sharma फिर से बन सकते है चयनकर्ता
चयनकर्ता पद के लिए काफी संख्या में आवेदन आए हैं। कमेटी पहली बैठक में उचित लोगों को शॉर्टलिस्ट करने का काम करेगी। पुरानी चयनकर्ता समिति के चेयरमैन चेतन शर्मा और पुराने चयनकर्ता हरविंदर सिंह ने फिर से आवेदन किया है। वेंकटेश प्रसाद, एस शरथ, शिवसुंदर दास, मनिंदर सिंह, मुकंद परमार, नयन मोंगिया, सलिल अंकोला ने आवेदन किए हैं। सभी चयनकर्ताओं का चयन जोन के हिसाब से किया जाएगा।
बीसीसीआई से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि चेतन शर्मा को फिर से चयनकर्ता बनाने पर विचार किया जा रहा है। सच्चाई तो यह भी है कि बीसीसीआई को कोई बड़ा नाम मिल नहीं रहा है। अगर चेतन के पास मौका ना होता तो वह आवेदन ही नहीं करते। कुछ अधिकारी ने कहा होगा कि तब तो उन्होंने दूसरी बार भी आवेदन की है।
CAC ऑनलाइन मोड में नहीं लेगी इंटरव्यू
क्रिकेट एडवाइजरी समिति के सदस्यों ने इस बात भी जोर दिया है कि चयन समिति के लिए आवेदन देने वाले लोगों का इंटरव्यू ऑनलाइन मोड में नहीं लिया। उन्हों ऑफिस बुलाकर इंटरव्यू लिया जाए। इसके बाद ही चयन समिति का गठन किया जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड (England) के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम इंडिया (Team India) की हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुआई वाली समिति को बर्खास्त कर दिया और इसके लिए आवेदन मांगे थे।