BCCI ने हाल ही में 2023-24 सीजन के लिए घरेलू शेड्यूल का ऐलान किया था, जिसकी शुरुआत 28 जून से होगी और यह घरेलू सीजन मार्च 2024 तक चलेगा। 28 जून से दलीप ट्रॉफी का आगाज होगा, जबकि रणजी ट्रॉफ अगले साल 5 जनवरी से खेली जाएगी। इस बीच बीसीसीआई की ओर से एक और बड़ा ऐलान किया गया है। दरअसल, बोर्ड ने घरेलू टूर्नामेंट की प्राइज मनी में इजाफा कर दिया है।

BCCI सचिव जय शाह ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि बोर्ड ने घरेलू टूर्नामेंट की प्राइज मनी बढ़ाने का फैसला किया है। जय शाह ने अपने एक ट्वीट में कहा है, “मुझे बोर्ड के सभी घरेलू टूर्नामेंटों के लिए प्राइज मनी में बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। हम घरेलू क्रिकेट में निवेश करने के अपने प्रयासों को जारी रखेंगे जो कि भारतीय क्रिकेट की रीढ़ है। रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम को अब 2 की जगह 5 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं सीनियर महिला विजेताओं को 6 लाख की जगह 50 लाख रुपए मिलेंगे।”

आपको बता दें कि जय शाह ने अपने ट्वीट में एक चार्ट शेयर किया है, जिसमें सभी घरेलू टूर्नामेंट की प्राइज मनी की जानकारी दी है। अब सभी टूर्नामेंट के उपविजेताओं को भी पहले से अधिक पुरस्कार राशि दी जाएगी। जहां रणजी ट्रॉफी के उपविजेता को अब 3 करोड़ रुपए मिलेंगे तो वहीं सेमीफाइनल में जाने वाली अन्य दो टीमों को 50-50 लाख रुपए मिलेंगे। सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी की उपविजेता को 3 लाख की जगह 25 लाख रुपए दिए जाएंगे।

आपको बता दें कि दलीप ट्रॉफ 28 जून से शुरू होगी, जो छह जोनल टीमों के बीच खेली जाएगी। इसके बाद देवधर ट्रॉफी (लिस्ट ए) (24 जुलाई से 3 अगस्त), ईरानी कप (1-5 अक्टूबर), सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (16 अक्टूबर से 6 नवंबर) और विजय हजारे ट्रॉफी 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक होगी।

सीनियर महिला सत्र की शुरुआत 19 अक्टूबर से 9 नवंबर के बीच खेली जाने वाली राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप के साथ होगी, इसके बाद 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक इंटर-जोनल टी20 ट्रॉफी होगी।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats