BCCI Central Contract New List: सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल को उनके अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिल सकता है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में प्रमोट किया जा सकता है। भविष्य के टी20 कप्तान के रूप में पेश किए जा रहे हार्दिक पंड्या को ग्रुप सी से ग्रुप बी में पदोन्नति मिलने की संभावना है। वहीं, अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और ऋद्धिमान साहा को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया जा सकता है।
माना जा रहा है कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के पूर्व उपकप्तान रहाणे और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को केंद्रीय अनुबंध की नई सूची में जगह नहीं मिलेगी। अजिंक्य रहाणे और इशांत दोनों ही अभी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को भी सूची से बाहर कर दिया जाएगा। बीसीसीआई ने ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को इस साल की शुरुआत में ही कह दिया था कि उन्हें फिर से भारतीय टीम में नहीं चुना जाएगा।
बीसीसीआई की केंद्रीय अनुबंध सूची में होते हैं 4 वर्ग (Four Categories in BCCI central contract list)
बीसीसीआई (BCCI) चार वर्गों में खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध देता है। इसमें ए प्लस (सात करोड़ रुपए सालाना), ग्रुप ए (पांच करोड़ रुपए सालाना) ग्रुप बी (तीन करोड़ रुपए सालाना), और ग्रुप सी (एक करोड़ रुपए सालाना) शामिल है। बीसीसीआई खिलाड़ियों अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन के अलावा कई और मानकों को देखते हुए इस अनुबंध में खिलाड़ियों का वर्गीकरण को निर्धारित करता है। इसमें राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के परामर्श करना भी शामिल है।
ए प्लस (A+) और ए (A) ऐसी श्रेणियां हैं जहां खिलाड़ी या तो सभी प्रारूप में नियमित तौर पर खेलते हैं या कम से कम टेस्ट टीम में उनकी जगह सुनिश्चित हो। ग्रुप बी (B) में जगह पाने के लिए एक क्रिकेटर को कम से कम दो प्रारूप खेलने होते हैं, जबकि ग्रुप सी मुख्य रूप से एक प्रारूप में खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए होता है। इस सूची में जगह बनाने के लिए विशिष्ट संख्या में अंतरराष्ट्रीय मैचों (प्रति प्रारूप) में खेलने की जरूरत होती है। पदोन्नति हालांकि प्रदर्शन-आधारित होती है और इसमें आईसीसी रैंकिंग को भी ध्यान में रखा जाता है।
बीसीसीआई की शीर्ष परिषद में 12 मुद्दों पर होनी है चर्चा (BCCI Apex Council to discuss 12 issues)
पीटीआई की खबर के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की शीर्ष परिषद की 21 दिसंबर को होने वाली बैठक के दौरान 2022-23 सत्र के लिए सूची को अंतिम रूप दिए जाना है। इस बैठक का मुख्य मुद्दा सीनियर पुरुष और महिला टीमों के लिए ‘रीटेनरशिप अनुबंध’ पर चर्चा करना है। इस बैठक के एजेंडे में 12 मुद्दे सूचीबद्ध हैं। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। भारतीय टीम का टी20 विश्व कप और बांग्लादेश वनडे में प्रदर्शन की समीक्षा एजेंडे का हिस्सा नहीं है, लेकिन अगर अध्यक्ष जरुरी समझेंगे तो चर्चा के लिए गैर-सूचीबद्ध मुद्दों पर विचार किया जा सकता है।
वीजेडी के जनक वी जयदेवन को लेकर भी होगी चर्चा (There will also be discussion about VJD Inventor V Jayadevan)
बैठक में बीसीसीआई (BCCI) अपने दो प्रमुख जर्सी प्रायोजकों एजु-टेक कंपनी बायजूस और किट प्रायोजकों एमपीएल की स्थिति पर भी चर्चा करेगा। इसमें आधारभूत ढांचा उपसमिति का भी गठन किया जाएगा और पांच स्थलों के उन्नयन पर भी चर्चा की जाएगी। कंसल्टेंसी फर्म (परामर्श कंपनी) ग्रांट थॉर्नटन की नियुक्ति भी एजेंडा की सूची में है।
शीर्ष परिषद बैठक में वी जयदेवन के लिए एकमुश्त भुगतान की भी पुष्टि करेगी। जयदेवन की तैयार की गई प्रणाली (वीजेडी) का इस्तेमाल बारिश से प्रभावित घरेलू सीमित ओवरों के मैचों में होता है। जिसका वर्षा-नियम सूत्र एक दशक से अधिक समय से घरेलू सफेद गेंद के खेल में इस्तेमाल किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) डकवर्थ-लुईस-स्टर्न पद्धति (डीएलएस) का इस्तेमाल करता है, जबकि वीजेडी (VJD) का इस्तेमाल मुश्ताक अली टी20, विजय हजारे ट्रॉफी और पूर्ववर्ती देवधर ट्रॉफी और चैलेंजर ट्रॉफी के लिए किया जाता है।
सी से बी श्रेणी में प्रमोट हो सकते हैं शुभमन गिल (Shubman Gill can be promoted from C to B category)
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अभी ग्रुप सी में हैं, लेकिन पिछले एक साल के प्रदर्शन के दम पर ग्रुप ए तो नहीं, लेकिन कम से कम ग्रुप बी में पदोन्नति के हकदार हैं। वह आईसीसी की मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज हैं। वह ए टीम में जगह पाने के दावेदार भी हैं। शुभमन गिल अब नियमित तौर पर दो प्रारूप में खेलते हैं। वह ग्रुप सी से ग्रुप बी में पदोन्नति की उम्मीद कर रहे होंगे।
इशान किशन को भी मिल सकता है केंद्रीय अनुबंध (Ishan Kishan can also get central contract)
इशान किशन जैसे बल्लेबाज ने भी पिछले कुछ समय में सीमित ओवरों की दोनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में कई मैच खेल लिए हैं। उन्हें इस सूची में जगह मिलना लगभग पक्का है। हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) को पिछली सूची में ग्रुप सी में डिमोट (पदावनत) कर दिया गया था, क्योंकि चोट के कारण वह उस सत्र में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाए थे। वह अब टी20 टीम के कप्तानी करने के दावेदार है। आगामी सूची में वह ग्रुप ए या बी में जगह बना सकते हैं।