BCCI Annual Award: हैदराबाद में 23 जनवरी यानी मंगलवार को बीसीसीआई के एनुअल अवॉर्ड कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर व हेड कोच रवि शास्त्री को प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचिवमेंट पुरस्कार (सीके नायडू) से सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद वह इस पुरस्कार को हासिल करने वाले अपने पूर्व साथी खिलाड़ी कपिल देव, सुनील गावस्कर, सैयद किरमानी और क्रिस श्रीकांत की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।
कोविड 19 महामारी की वजह इस पुरस्कार समारोह का आयोजन साल 2019 के बाद अब किया जाएगा। इस समारोह में भारतीय टेस्ट टीम और मेहमान इंग्लैंड टेस्ट टीम के खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है साथ ही इसमें कई पूर्व क्रिकेटर भी शामिल हो सकते हैं। साल 2019 में पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज श्रीकांत को सीके नायडू पुरस्कार से नवाजा गया था। लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के अलावा इसमें सर्वश्रेष्ठ पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के लिए पॉली उमरीगर पुरस्कार, भारत के लिए महिला क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, सर्वश्रेष्ठ अंपायर और सर्वश्रेष्ठ घरेलू टीम के पुरस्कार दिए जाने की संभावना है।
शुभमन गिल को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर 2023 का खिताब
पीटीआई के मुताबिक इस सम्मान समारोहत में शुभमन गिल को साल 2023 के लिए वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर का पॉली उमरगर सम्मान मिलने वाला है। गिल ने पिछले साल यानी 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 2154 रन बनाए थे और इस दौरान उन्होंने 7 शतक लगाए थे जिसमें वनडे में एक दोहरा शतक भी शामिल है। इसके अलावा पिछले साल उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला शतक भी लगाया था।
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने अब तक लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड नारी कॉन्ट्रैक्टर, गुंडप्पा विश्वनाथ, मोहिंदर अमरनाथ, सलीम दुर्रानी, अजीत वाडेकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, सैयद किरमानी, राजिंदर गोयल और पद्मका शिवलकर, पंकज रॉय और अंशुमन गायकवाड़ को मिले हैं। अब रवि शास्त्री भी इस लिस्ट में शुमार हो गए हैं। शास्त्री ने भारत के लिए 80 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेले थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में में उन्होंने 6938 रन बनाए थे जिसमें 15 शतक शामिल थे साथ ही 280 विकेट भी लिए थे। शास्त्री 1983 में वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी थे। उन्होंने भारत के लिए हेड कोच की भूमिका भी निभाई थी और उनके कोच रहते भारतीय टीम 2019 के वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी पहुंची थी।