भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला टी20 लीग के मुकाबलों के लिए तीनों टीमों का ऐलान कर दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तरह होने वाले टूर्नामेंट महिला टी20 चैलेंज में सुपरनोवाज, ट्रेलब्रेजर्स और वेलोसिटी की टीमों में टक्कर होगी। बीसीसीआई ने हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और मिताली राज को क्रमशः सुपरनोवाज, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी का कप्तान घोषित किया है।

महिला टी20 चैलेंज संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 4 से 9 नवंबर के बीच होगा। इसके मैच आईपीएल 2020 के प्लेऑफ के दौरान खेले जाएंगे। इसका उद्घाटन मैच 4 नवंबर को सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच खेला जाएगा। सुपरनोवाज और वेलोसिटी ने पिछले साल पिछले साल फाइनल खेला था। वुमन्स टी20 चैलेंज में भारत के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की महिला टीमों की खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में कुल चार मैच होंगे और फाइनल नौ नवंबर को होगा।

इस बार टूर्नामेंट में थाईलैंड की नाथकन चनथम भी खेलती हुई दिखेंगी। उन्होंने महिला टी20 विश्व कप में अपने देश के लिए पहला अर्धशतक जड़कर क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। कोविड-19 महामारी के कारण इस टूर्नामेंट के आयोजन पर सवालिया निशान लग रहे थे, लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आश्वासन दिया था कि आईपीएल प्लेऑफ के दौरान यह प्रतियोगिता आयोजित होगी।

तीनों टीमें इस प्रकार हैं:

सुपरनोवाजट्रेलब्लेजर्सवेलोसिटी
हरमनप्रीत कौर (कप्तान)स्मृति मंधाना (कप्तान)
मिताली राज (कप्तान)
जेमिमाह रोड्रिग्स (उप कप्तान)दीप्ति शर्मा (उप कप्तान)
वेदा कृष्णमूर्ति (उप कप्तान)
चमारी अट्टापट्टूपूनम राउतशेफाली वर्मा
प्रिया पूनियाऋचा घोष
सुषमा वर्मा (विकेटकीपर)
अनुजा पाटिलडी. हेमलताएकता बिष्ट
राधा यादवनुजहत परवीन (विकेटकीपर)मानसी जोशी
तानिया भाटिया (विकेटकीपर)राजेश्वरी गायकवाड़शिखा पांडेय
शशिकला श्रीवर्धनेहरलीन देओलदेविका वैद्य
पूनम यादवझूलन गोस्वामीसुश्री दिव्यादर्शनी
शकीरा सेलमैनसिमरन दिल बहादुरमनाली दक्षिणी
अरुंधति रेड्डीसलमा खातूनलेह कास्पेरेक
पूजा वस्त्राकरसोफी एक्लस्टोनडेनियल वॉट
आयुषी सोनीनाथकन चनथमसूने लुस
अयबोंगा खाकाडेंड्रा डॉटिनजहांआरा आलम
मुस्कान मलिककाशवी गौतमएम अंगहा

टूर्नामेंट का कार्यक्रम इस प्रकार है:

मुकाबलादिनांकसमय (यूएई)समय (भारत)टीम 1टीम 2
मैच 104/11/20शाम 6:00शाम 7:30सुपरनोवाजवेलोसिटी
मैच 205/11/20दोपहर 2:00दोपहर 3:30वेलोसिटीट्रेलब्लेजर्स
मैच 307/11/20शाम 6:00शाम 7:30ट्रेलब्लेजर्ससुपरनोवाज
मैच 409/11/20शाम 6:00शाम 7:30फाइनल