चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ही भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम (Indian Men’s Cricket Team) के चीफ सेलेक्टर (Chief Selector) रहेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 7 जनवरी 2023 को अखिल भारतीय वरिष्ठ पुरुष चयन समिति नियुक्तियों की घोषणा की। बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है।
पिछली चयन समिति में चेतन शर्मा, हरविंदर सिंह, सुनील जोशी, अबे कुरुविला और देबाशीष मोहंती शामिल थे। टी20 विश्व कप 2023 के बाद चयन समिति को हटा दिया गया था। हालांकि, चेतन शर्मा के नेतृत्व वाले समिति को 2022 के अंत तक विस्तार दिया गया था और राष्ट्रीय टीमों को चुनने के साथ-साथ साल के अंत तक रणजी ट्रॉफी मैचों पर नजर रखने का काम भी सौंपा गया था।
मुंबई क्रिकेट टीम (Mumbai Cricket Team) चयन समिति के प्रमुख हैं सलिल अंकोला (Salil Ankola)
जय शाह के बयान में कहा गया है, सुलक्षणा नाइक (Sulakshana Naik), अशोक मल्होत्रा (Ashok Malhotra) और जतिन परांजपे (Jatin Paranjape) की क्रिकेट सलाहकार समिति (Cricket Advisory Committee) ने साक्षात्कार के आधार पर समिति ने वरिष्ठ पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति के लिए चेतन शर्मा (Chetan Sharma), शिव सुंदर दास (Shiv Sundar Das), सुब्रतो बनर्जी (Subroto Banerjee), सलिल अंकोला (Salil Ankola), श्रीधरन शरत (Sridharan Sharath) के नाम की सिफारिश की है। क्रिकेट सलाहकार समिति ने वरिष्ठ पुरुषों की चयन समिति के अध्यक्ष की भूमिका के लिए चेतन शर्मा के नाम की सिफारिश की है।
नवनियुक्त उम्मीदवारों में सलिल अंकोला 17 दिसंबर 2020 से मुंबई क्रिकेट टीम (Mumbai Cricket Team) के चयन पैनल के प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं। भारतीय क्रिकेट टीम 2021 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हुए आईसीसी (ICC) टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से ग्रुप चरण में बाहर हो गया था। बाद में इस साल ऑस्ट्रेलिया (Australia) में हुए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार गया था।
पांच पदों के लिए बीसीसीआई (BCCI) को मिले थे 600 से ज्यादा आवेदन (Application)
जय शाह (Jay Shah) के बयान के मुताबिक, अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति (All-India Senior Men Selection Committee) के सदस्यों के चयन के लिए एक व्यापक प्रक्रिया अपनाई। 18 नवंबर 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए पांच पदों के विज्ञापन के बाद बीसीसीआई (BCCI) को लगभग 600 आवेदन प्राप्त हुए थे। सीएसी (CAC) ने उचित विचार-विमर्श और सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए 11 व्यक्तियों को शॉर्टलिस्ट किया।
चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने अपने सहयोगी हरविंदर सिंह (Harvinder Singh) के साथ इस पद के लिए फिर से आवेदन किया था। वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad), मनिंदर सिंह (Maninder Singh), मुकुंद परमार (Mukund Parmar), नयन मोंगिया (Nayan Mongia) और समीर दिघे (Sameer Dighe) अन्य बड़े नाम थे जिन्होंने इस पद के लिए आवेदन किया था।