वेंकट कृष्णा बी

Team India Workload Management: इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की रिव्यू मीटिंग में इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर रोडमैप पर चर्चा हुई। इसके लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए 20 खिलाड़ियों के फिटनेस, तैयारी और वर्कलोड पर ध्यान दिया जाएगा। इन खिलाड़ियों को रोटेट किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के दौरान भी इनके वर्कलोड मैनेजमेंट पर ध्यान दिया जाएगा। इसके कारण आईपीएल फ्रेंचाइजियों और बोर्ड में तकरार हो सकती है।

टीम इंडिया की समीक्षा बैठक के बाद पहली बार बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर खुलासा किया कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) 20 खिलाड़ियों के पूल की निगरानी के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ मिलकर काम करेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) आईपीएल (IPL) में खेलने वाले अपने खिलाड़ियों के साथ ऐसा करते हैं। फ्रेंचाइजियां उनको डेटा शेयर करती हैं।

हालांकि, वर्ल्ड कप के लिए शॉर्टलिस्ट 20 खिलाड़ियों की मॉनिटरिंग को लेकर बीसीसीआई के प्रेस रिलीज में यह साफ नहीं है कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर ध्यान दिया जाएगा या वर्कलोड पर। इसके बारे में सवाल करने पर बीसीसीआई आधिकारी ने कुछ भी विस्तार से बताने इन्कार कर दिया। अगर बात वर्कलोड मैनेजमेंट (Workload Management) की है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई (BCCI) इसके बारे में क्या सोचता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) आईपीएल फ्रेंचाइजियों से नियमित रूप से अपने खिलाड़ियों का डेटा शेयर करने के लिए कहते हैं।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट पर दिया जाता है ध्यान (England and Australia players workload management)

इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) कुछ तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर आईपीएल (IPL) खेलने आते हैं तो यह तय होता है कि वे कितना ओवर कर सकते हैं। इसमें नेट्स में गेंदबाजी भी शामिल है। खिलाड़ियों को लीग में खेलने के लिए बोर्ड जब एनओसी देते हैं तब इसे लेकर सबकुछ साफ किया जाता है। क्या भारतीय खिलाड़ियों के लिए भी ऐसा नियम लागू होगा या नहीं यह एक बड़ा सवाल है।

क्या भारतीय खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट के तैयार होंगी फ्रेंचाइजी (Will franchisees be ready for workload management of Indian players?)

अभी तक फ्रेंचाइजियां भारतीय खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट की निगरानी के लिए तैयार नहीं होतीं। यूएई (UAE) में आईपीएल 2020 (IPL 2020) के दौरान, तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने खुलासा किया था कि रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग की चोट है और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया गया था। हालांकि, वह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (MI) के लिए मैदान में उतरे थे।

बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजियों में तकरार तय (BCCI and IPL teams might collide)

एनसीए (NCA) के साथ भारतीय खिलाड़ियों का डेटा शेयर करने से इन्कार किया है। अगर एनसीए वास्तव में वर्कलोड की निगरानी करता है, तो बोर्ड और आईपीएल टीमों में तकरार तय है। एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा “बीसीसीआई (BCCI) किसी भी आईपीएल मैच के दौरान फ्रेंचाइजी को किसी खिलाड़ी को आराम देने के लिए नहीं कह सकता है। वे निश्चित रूप से वर्कलोड की निगरानी कर सकते हैं और किसी भी डेटा को शेयर करने के लिए कह सकते हैं, लेकिन वे यह नहीं कह सकते हैं कि यह खिलाड़ी केवल इतना मैच ही खेल सकता है या केवल इतना ओवर ही गेंदबाजी कर सकता है।”