पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने साल 2016 में महिला टीम के साथ भारत की यात्रा के दौरान अपने अनुभवों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें होटल में भी नहीं रखा गया और भारतीय बोर्ड द्वारा उन्हें अच्छा नाश्ता तक उपलब्ध नहीं करवाया गया। भारत और पाकिस्तान इन दिनों चर्चा का केंद्र बने हुए हैं क्योंकि मेन इन ब्लू ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया है। BCCI ने पाकिस्तान नहीं जाने के लिए सुरक्षा कारणों का हवाला दिया और टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में खेलने की मांग उठाई है।

होटल में नहीं ठहराया गया

बासित अली ने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर बात करते हुए कहा कि साल 2016 में मैं पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के साथ भारत दौरे पर गया था और वहां पर हमारे साथ जो हुआ था ना, आज में कह ही देता हूं आपको। हम छुपकर गए थे बसों में, हमें दिल्ली एयरपोर्ट पर 6 घंटे तक रोका गया और हमें वहां से रात में ट्रैवलिंग कराई गई। तीन बसों में किसी को नहीं पता था कि किस बस में हमारी बेटियां (पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी) बैठी हुई हैं। जहां पर हम ठहरे थे वो कोई होटल नहीं था। वो स्टेडियम के बाहर जिस तरह की एकेडमी नहीं होती है, वहां हमें ठहराया गया था। जब हम वहां पहुंचे तो वहां कमरों में अलमारी लग रही थी और वहां अलमारियां भी उस वक्त तक नहीं लगी थी।

हमें दिया गया बेहद खराब नाश्ता

बासित अली ने आगे कहा कि सुबह जब हमने नाश्ता किया ना तो पूछिए मत। हमें मना किया गया था पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कि कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। हम वहां किस तरह से रहे थे हम ही जानते हैं और एक दिन डेव रिचर्डसन आ गया। वो हमारे साथ ठहरा और रनिंग की हमारे साथ क्योंकि वो हमारे साथ खेला हुआ था। सुबह जब उसने नाश्ता किया ना तब वो उठकर भाग गया। उसने बोला कि आपलोग यहां कैसे ठहरे हुए हो। तो मैंने कहा कि बीसीसीआई से पूछो जिन्होंने हमें ठहराया है।

रात भर आती थी फायरिंग की आवाज

बासित ने कहा कि वहां पर रात को फायरिंग की आवाजें आती थीं, हमारी एकेडमी में इतनी सिक्योरिटी थी फिर भी फायरिंग की आवाजें आती थीं और हमारी बच्चियां डरती थीं। वो कहती थीं कि सर आपने रात में फायरिंग की आवाज सुनी थी तो मैं कहता था कि बेटा, मैं भी जगा हुआ था। ये हालत थी और उसके बाद भी कभी हमने ये बात नहीं बोली, मैं पहली बार बता रहा हूं। डेव रिचर्डसन ने भी कुछ नहीं किया जबकि वो आईसीसी का हेड था। हमारी चेयरपर्सन वहां आईं थीं और हमने उन्हें सारी बात बताई, लेकिन उन्होंने हमें मैच खेलने को कहा।

इस बीच आपको बता दें कि पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग नहीं करेंगे और मध्यक्रम में खेलेंगे। रोहित शर्मा ने ये खुलासा एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से ठीक एक दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस में किया। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा।