ICC Under 19 World Cup 2024: आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। इंडिया अंडर 19 टीम ने अपने पहले ग्रुप मुकाबले में बांग्लादेश अंडर 19 टीम को 84 रन से हरा दिया।
भारत ने आदर्श सिंह और कप्तान उदय सहारन की दमदार बल्लेबाजी और फिर सौम्य पांडे बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इस मैच में जीत दर्ज किया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 285 रन बनाए और जीत के लिए 286 रन का टारगेट दिया। इस लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की टीम 45.5 ओवर में 167 रन पर ऑलआउट हो गई।
आदर्श सिंह और उदय सहारन ने खेली अर्धशतकीय पारी
भारत ने इस मैच में पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 285 रन बनाए और भारत के लिए ओपनर बल्लेबाज आदर्श सिंह ने सबसे ज्यादा 96 रन की पारी 6 चौकों की मदद से खेली। इसके अलावा कप्तान उदय सहारन ने भी कप्तानी पारी खेलते हुए 4 चौकों की मदद से 64 रन बनाए जबकि प्रियांश मोल्या ने अविनाश ने 23-23 रन की पारी खेली। सचिन दास ने आखिरी समय पर तेज पारी खेली और उन्होंने 20 गेंदों पर एक छक्का और 2 चौकों की मदद से नाबाद 26 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की तरफ से मारुफ मृधा ने शानदार गेंदबाजी की और 8 ओवर में 43 रन देकर 5 विकेट झटके।
सौम्य पांडे ने झटके 4 विकेट
बांग्लादेश की पारी दूसरी पारी में 167 रन पर सिमट गई और इस टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर लाने का काम भारतीय गेंदबाज सौम्य पांडे ने किया। उन्होंने इस मुकाबले में धारदार गेंदबाजी करते हुए 9.5 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके तो वहीं मुशीर खान को 2 सफलता मिली। बांग्लादेश की तरफ से मोहम्मद शिहाब जेम्स ने जुझारू पारी खेलते हुए 77 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल पाया। अरिफुर इस्लाम ने भी टीम के लिए अहम 41 रन की पारी खेली।