बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) 2022 के 15वें मैच में मिनिस्टर ग्रुप ढाका (Minister Group Dhaka) ने कोमिला विक्टोरियंस (Comilla Victorians) को 50 रन से हराया। चट्टोग्राम स्थित जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium) में एक फरवरी 2022 को खेले गए मैच में मिनिस्टर ग्रुप ढाका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 181 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोमिला विक्टोरियंस की पूरी टीम 17.3 ओवर में 131 रन पर ढेर हो गई। मिनिस्टर ग्रुप ढाका की इस सीजन यह तीसरी जीत है। वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। उसके 6 मैच में 6 अंक हैं। उसकी इस जीत में कैरेबियाई ऑलरााउंडर आंद्रे रसेल और कप्तान महमूदुल्लाह (Mahmudullah) ने अहम भूमिका निभाई।

महमूदुल्लाह ने 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 41 गेंद में नाबाद 70 रन बनाए। उन्होंने 35 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की थी। आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने 15 गेंद में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। हालांकि, वह बल्लेबाजी में कमाल नहीं कर पाए। वह 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें 25 साल के तनवीर इस्लाम ने बोल्ड किया। नीचे वीडियो में देख सकते हैं कि तनवीर ने उन्हें कैसे बोल्ड किया।

आंद्रे रसेल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शाहरुख खान और जूही चावला के सह-मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का हिस्सा हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आईपीएल 2022 के लिए जिन तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उनमें आंद्रे रसेल भी शामिल हैं। रसेल के अलावा केकेआर ने सुनील नरेन और वेंकटेश अय्यर को भी रिटेन किया है।

इससे पहले मिनिस्टर ग्रुप ढाका की ओर से तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 35 गेंद में 46 रन बनाए। कोमिला विक्टोरियंस के तनवीर इस्लाम ने 2 विकेट लिए। मुस्तफिजुर रहमान, शोहिदुल इस्लाम और करीम जनात ने एक-एक विकेट लिए।

कोमिला विक्टोरियंस के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। उसकी ओर से महमूदुल हसन जॉय ने 8 चौके की मदद से 30 गेंद में 46 रन बनाए। वह टीम के हाइएस्ट स्कोरर रहे। कप्तान इमरुल कायस ने 23 गेंद में 28 रन बनाए। मिनिस्टर ग्रुप ढाका के कैस अहमद, इबादत हुसैन ने 2-2 विकेट लिए। रुबेल हुसैन ने 2 ओवर में 5 रन देकर एक विकेट लिया।