बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) 2022 के 12वें मैच में 29 जनवरी 2022 को चट्टोग्राम चैलेंजर्स ने सिलहट सनराइजर्स को 16 रन से हरा दिया। उसकी इस जीत में 22 साल के बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मृत्युंजय चौधरी (Mrittunjoy Chowdhury), इंग्लैंड के दो बैटिंग ऑलराउंडर विल जैक्स और बेनी हॉवेल तथा बांग्लादेश के बॉलिंग ऑलराउंडर मेहदी हसन ने अहम भूमिका निभाई।
मृत्युंजय चौधरी ने हैट्रिक ली। उन्होंने 18वें ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेद पर क्रमशः अनामुल हक, एम हुसैन और रवि बोपारा के विकेट झटके। इस जीत के बाद चट्टोग्राम चैलेंजर्स बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल 2022) की पॉइट्ंस टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई। उसके 5 मैच में 6 अंक हो गए हैं।
सिलहट सनराइजर्स की यह 5 मैच में चौथी हार है। वह अंक तालिका में सबसे नीचे है। उसके सिर्फ 2 अंक हैं। चट्टोग्राम (Chattogram) के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium) में खेले गए इस मैच में सिलहट सनराइजर्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी चट्टोग्राम चैलेंजर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिलहट सनराइजर्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेटपर 186 रन ही बना पाई। इस मैच में कुल 32 चौकै और 18 छक्के लगे।
चट्टोग्राम चैलेंजर्स के बल्लेबाजों ने 14 चौके और 11 छक्के लगाए। वहीं, सिलहट सनराइजर्स की ओर से 18 चौके औ 7 छक्के लगाए गए। चट्टोग्राम चैलेंजर्स के विल जैक्स (Will Jacks) ने 18 गेंद में पचासा ठोका। उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 19 गेंद में 52 रन की पारी खेली।
उनके अलावा चट्टोग्राम चैलेंजर्स (Chattogram Challengers) के अफीफ हुसैन (Afif Hossain) ने 28 गेंद में 38 रन और शब्बीर रहमान ने 29 गेंद में 33 रन बनाए। बेनी हॉवेल (Benny Howell) ने 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 21 गेंद में नाबाद 41 रन बनाए।
वहीं, मेहदी हसन (Mehidy Hasan) ने करीब 330 के स्ट्राइक रेट से 4 गेंद में 13 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 छक्के लगाए। चट्टोग्राम चैलेंजर्स के मृत्युंजय चौधरी ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
सिलहट सनराइजर्स की ओर से विकेटकीपर अनामुल हक (Anamul Haque) ने 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 47 गेंद में 78 रन बनाए। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज कॉलिन इनग्राम ने 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 37 गेंद में 50 रन की पारी खेली।
रवि बोपारा ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 12 गेंद में 16 रन बनाए। हालांकि, इन तीनों के अलावा सिलहट सनराइजर्स का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। यही वजह रही कि उसे बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2022 में चौथी हार झेलनी पड़ी।