बांग्लादेश के मुख्य कोच चंदिका हथुरूसिंघे की छुट्टी हो गई है। पाकिस्तान दौरे पर ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद भारत दौरे पर टेस्ट और टी20 सीरीज में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। दोनों में उसका क्लीन स्वीप हुआ। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले हथुरूसिंघे की कोच पद से छुट्टी हो गई है।

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार अनुशासनात्मक आधार पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने चंदिका हथुरूसिंघे को निलंबित कर दिया। उन्हें 48 घंटे के लिए निलंबित किया गया है। इसके तुरंत बाद बर्खास्त कर दिया जाएगा। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर फिल सिमंस 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक अंतरिम क्षमता में मुख्य कोच का पद संभालेंगे।

वनडे विश्व कप और टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन

हथुरूसिंघे का बांग्लादेश के कोच के तौर यह दूसरा कार्यकाल था। पिछले साल फरवरी में उन्हें बांग्लादेश का कोच बनाया गया था। वर्तमान में बीसीबी अध्यक्ष फारुक अहमद ने उस समय उन्हें वापस लाने के बीसीबी के फैसले पर सवाल उठाए थे। फारुक अहमद के अध्यक्ष बनने के बाद ही साफ था कि हथुरूसिंघे की पद से छुट्टी होगी। अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने कहा भी था कि हथुरूसिंघे को पद से हट जाना चाहिए

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शुभमन गिल के खेलने पर संशय, भारत के पास नंबर-3 का क्या है विकल्प

पाकिस्तान का क्लीन स्वीप

हथुरूसिंघे के कोच रहते हुए बांग्लादेश ने पिछले साल वनडे विश्व कप और इस साल टी20 विश्व कप अभियान के दौरान निराशाजनक प्रदर्शन किया। इस कार्यकाल के दौरान उनकी सबसे अच्छी उपलब्धि इस साल पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की 2-0 से टेस्ट सीरीज जीत थी। यह पाकिस्तान में टीम की पहली जीत थी। 15 वर्षों में पहली बार विदेश में टेस्ट सीरीज जीती थी। हालांकि, इसके बाद भारत दौरे में टेस्ट में 2-0 और टी20 में 3-0 से हार गए। इसमें तीसरे मैच में रिकॉर्ड हार भी शामिल थी।