बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने गुरुवार (15 जनवरी) को अपने डायरेक्टर एम नजमुल इस्लाम को भारत के साथ चल रहे विवाद के बीच देश के खिलाड़ियों के खिलाफ उनकी टिप्पणियों के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया। बोर्ड को उम्मीद है कि नाराज क्रिकेटर अपनी बहिष्कार की धमकी वापस ले लेंगे, जिससे उसकी प्रमुख टी20 लीग पर ठप होने का खतरा है। नोआखली एक्सप्रेस और चट्टोग्राम रॉयल्स के बीच बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) मैच में गुरुवार (15 जनवरी) को टॉस में देरी हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दोनों में से कोई भी टीम वेन्यू पर नहीं पहुंची थी। खिलाड़ियों ने धमकी दी है कि जब तक इस्लाम इस्तीफा नहीं देते, वे सभी तरह के क्रिकेट का बहिष्कार करेंगे।

बीसीबी ने बयान में कहा, “बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बोर्ड के एक सदस्य के हाल ही में किए गए आपत्तिजनक कमेंट्स पर फिर से अफसोस जताता है। बीसीबी उन बयानों से उभरी चिंता से वाकिफ है और पेशेवर, क्रिकेटरों के सम्मान और क्रिके को आगे बढ़ाने वाले मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है। …बोर्ड ने संबंधित बोर्ड सदस्य के खिलाफ पहले ही औपचारिक अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और उनको 48 घंटे के भीतर लिखित जवाब देने का निर्देश दिया गया है।”

क्या है विवाद

यह विवाद तब शुरू हुआ जब नजमुल ने कहा कि बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप में न खेलने से बोर्ड को वित्तीय नुकसान नहीं होगा। खिलाड़ियों को कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा, क्योंकि उन्होंने अबतक मिले सपोर्ट के हिसाब से प्रदर्शन नहीं किया है। बांग्लादेश अगले महीने से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के मैच भारत में नहीं खेलने की जिद पर अड़ा है। पूरी खबर पढ़ें

भारत में टी20 वर्ल्ड कप के मैच न खेलने की जिद पर अड़ा बांग्लादेश

बांग्लादेश ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारत का दौरा करने से इनकार किया है, क्योंकि BCCI के निर्देशों पर तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 की टीम से बाहर कर दिया था। बांग्लादेश अभी भी आईसीसी के साथ बातचीत कर रहा है ताकि कोई रास्ता निकाला जा सके। आईसीसी ने भारत में बांग्लादेश के चार मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट करने में हिचकिचाहट दिखाई है। बीसीबी ने कहा कि वह नजमुल से निपटेगा, लेकिन खिलाड़ियों से क्रिकेट का बहिष्कार न करने का आग्रह किया।

बीसीबी ने क्या कहा?

बीसीबी ने कहा, “इस मामले को सही प्रक्रिया के तहत निपटा जाएगा और कार्यवाही के नतीजे के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। खिलाड़ी ही मुख्य हितधारक हैं और बीपीएल और बोर्ड के तहत होने वाली सभी क्रिकेट गतिविधियों की जान हैं। बोर्ड को पूरी उम्मीद है कि क्रिकेटर टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक पूरा करने में सहयोग देकर और बीपीएल 2026 को सुचारू रूप से जारी रखने में पेशेवर और प्रतिबद्धता दिखाएंगे।”

तमीम इकबाल को “भारत का एजेंट” बता चुके हैं नजमुल

नजमुल ने पहले पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को “भारत का एजेंट” बताया था। तमीम ने भारत के साथ टकराव को संयम से बरतने की बात कही थी और चेतावनी दी थी कि आज लिए गए फैसलों का असर 10 साल बाद दिखेगा। बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन (CWAB) ने कहा था कि नजमुल का बयान “पूरी तरह से निंदनीय” है।