बांग्लादेश में बवाल के बीच देश के क्रिकेट बोर्ड में बड़ा बदलाव हुआ है। पूर्व क्रिकेटर और मुख्य चयनकर्ता फारूक अहमद को नजमुल हसन की जगह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) का अध्यक्ष बनाया गया है। युवा और खेल मंत्रालय में बुधवार (21 अगस्त) को बीसीबी की बैठक के दौरान नजमुल हसन ने इस्तीफा दिया और अहमद को अध्यक्ष चुना गया।

बांग्लादेश के लिए सात वनडे मैच खेलने वाले फारूक इससे पहले दो बार 2003 से 2007 तक और 2013 से 2016 तक बीसीबी के मुख्य चयनकर्ता रह चुके हैं। उन्होंने मुख्य चयनकर्ता के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल पूरा किए बिना ही इस्तीफा दे दिया था। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वे तीन सदस्यीय चयन पैनल के विस्तार को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे।

नजमुल पद छोड़ने को थे तैयार

बीसीबी की अंपायर समिति के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद के हवाले से क्रिकबज ने फारूक अहमद को नजमुल हसन की जगह बीसीबी का अध्यक्ष बनाए जाने की जानकारी दी। यह जानकारी पहले ही सामने आ गई थी कि नजमुल पद छोड़ने के लिए तैयार हैं। अध्यक्ष के तौर पर यह उनका चौथा कार्यकाल पूरा था। बांग्लादेश में बवाल और शेख हसीना की सरकार हटने के बाद वह लंदन में रह रहे हैं।

महिला टी20 वर्ल्ड कप नहीं होगा बांग्लादेश में

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार (21 अगस्त) को बांग्लादेश के हालात को देखते हुए अक्टूबर में होने वाले महिला टी वर्ल्ड कप को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराने का फैसला किया। हालांकि, बांग्लादेश ही टूर्नामेंट का होस्ट रहेगा। बांग्लादेश की मेंस क्रिकेट टीम की बात करें तो वह फिलहाल 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर है। अगले महीने उसे भारत दौरा पर आना है।