BAN vs SA: बांग्लादेश को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 29 अक्टूबर से खेलना है, लेकिन इससे ठीक पहले इस टीम को बड़ा झटका लगा है। इस टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज जैकर अली इस टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। जैकर अली को रविवार को चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में दूसरे मैच से पहले ट्रेनिंग के दौरान चोट लग गई थी।

जैकर अली ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा था और अपने डेब्यू मैच में उन्होंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत की होड़ में बनाए रखा था। पहले मैच में उन्होंने जिस तरह का खेल दिखाया था दूसरे मैच में उनके नहीं रहने से टीम के प्रदर्शन पर फर्क पड़ सकता है।

जैकर अली को ठीक होने में लगेगा समय

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के फिजियो बैजेडुल इस्लाम खान ने जैकर अली के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस कीपर-बल्लेबाज को चोट लगी है और वह अभी भी फिट नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि जैकर को ठीक होने में कुछ समय लग सकता है और यह युवा खिलाड़ी दूसरे मैच में नहीं खेल पाएगा। उन्होंने कहा कि जैकर अली को रविवार को अभ्यास के दौरान बल्लेबाजी करते समय चोट लगी। उसे पहले भी चोट लग चुकी है और अभी भी उसके लक्षण दिख रहे हैं। उसके पिछले चोट के रिकॉर्ड को देखते हुए उसे ठीक होने में कुछ समय लग सकता है।

जैकर अली की अनुपस्थिति में दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश के लिए विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी महिदुल इस्लाम अंकोन संभालेंगे और उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया है। घरेलू सर्किट में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद इस युवा खिलाड़ी को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। ढाका डिवीजन के लिए प्रथम श्रेणी मैच खेलते हुए उन्होंने NCL टीम के लिए तीन शतक लगाए थे। उन्होंने इस साल अगस्त में पाकिस्तान ए के खिलाफ बांग्लादेश ए के लिए एक मैच भी खेला है और उम्मीद है कि राष्ट्रीय टीम के लिए भी वे इसी फॉर्म को जारी रखेंगे। उन्होंने पिछले हफ्ते सिलहट डिवीजन के खिलाफ 118 रन बनाए थे। यह टीम के लिए दूसरा बदलाव होगा क्योंकि इससे पहले बांग्लादेश की टीम में तस्कीन अहमद की जगह तेज गेंदबाज खालिद अहमद को बुलाया था।