बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के चौथे दिन पाकिस्तानी स्पिनर साजिद खान ने अपना कहर बरपाया। उन्होंने महज 9 ओवर में सिर्फ 31 रन देकर 5 विकेट झटक लिए। उनकी फिरकी के आगे बांग्लादेशी शेर ढेर हो गए।
चौथे दिन का खेल खत्म होने के समय बांग्लादेश का स्कोर पहली पारी में 26 ओवर में 7 विकेट पर 76 रन था। वह पहली पारी के आधार पर अब भी 224 रन पीछे है। इस मैच में ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में साजिद खान ने अब तक 12 ओवर फेंके हैं और 35 रन देकर 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुके हैं।
दिन का खेल खत्म होने के समय बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 23 रन के स्कोर पर नाबाद थे। तैजुल इस्लाम ने अभी खाता नहीं खोला था। साजिद खान ने जिन बल्लेबाजों को अब तक अपना शिकार बनाया है, उनमें से नजीमुल हुसैन शांतो को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाया।
महमूदुल हसन जॉय और मेहदी हसन तो खाता भी नहीं खोल पाए। मुशफिकुर रहीम 5 और विकेटकीपर लिटन दास 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शादमान इस्लाम भी सिर्फ 3 रन ही बना पाए। पाकिस्तान की ओर से साजिद खान के अलावा और कोई भी गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाया।
इससे पहले पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 300 रन पर घोषित की। उसकी ओर से कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा स्कोर किया। वह 76 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हुए। फवाद आलम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान क्रमशः 50 और 53 रन बनाकर नाबाद रहे।
ओपनर आबिद अली ने 39, अब्दुल्ला शफीक ने 25 और अजहर अली ने 56 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने 2 विकेट लिए। वहीं, इबादत हुसैन और खालिद अहमद एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
पाकिस्तानी स्पिनर साजिद खान ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। तीन सितंबर 1993 को खैबर पख्तूनख्वा में जन्में साजिद के करियर का यह चौथा टेस्ट मैच है। उन्होंने अब तक 3 टेस्ट मैच में 6 विकेट लिए थे।