तीन दिन पहले अपने आखिरी ओवर में 5 छक्के लुटाने वाले बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने शानदार वापसी की। उन्होंने 9 अगस्त 2021 की रात ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में इतिहास रच दिया। वह टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले ऑलराउंडर बन गए। यही नहीं, वह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बन गए।
शाकिब के शानदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में पहली सीरीज अपने नाम की। यही नहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 82 गेंद में ऑल-आउट हो गई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम इतनी कम गेंदों पर ऑल-आउट हुई है। इस मैच में शाकिब अल हसन ने
3.4 ओवर में सिर्फ 9 रन देते हुए 4 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका। शाकिब प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी20 सीरीज में शाकिब अल हसन प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए।
पांच मैच की सीरीज के आखिरी टी20 में बांग्लादेश ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में 8 विकेट पर 122 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम शाकिब अल हसन और मोहम्मद सैफुद्दीन की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के कारण 13.4 ओवर में महज 62 रन पर ढेर हो गई। इस तरह बांग्लादेश ने 60 रन से मुकाबला जीत लिया और 4-1 से सीरीज अपने नाम की।
बल्लेबाजी के लिए मुश्किल हालात के बीच बांग्लादेश की टीम नाथन एलिस (16 रन पर दो विकेट) और डेनियल क्रिश्चियन (17 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 122 रन का स्कोर ही खड़ा कर पाई। मेजबान टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम (23 रन) ही 20 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे।
शाकिब अल हसन (नौ रन पर चार विकेट), सैफुद्दीन (12 रन पर तीन विकेट) और नासुम अहमद (आठ रन पर दो विकेट) की सटीक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया के लिए यह छोटा लक्ष्य भी एक बार फिर पहाड़ जैसा साबित हुआ। ऑस्ट्रेलियाई टीम 62 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मैथ्यू वेड ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। उनके अलावा बेन मैकडर्मोट (17) ही दोहरे अंक में पहुंचे।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 62 रन ऑस्ट्रेलिया का न्यूनतम स्कोर है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम ओवर में आउट होने के अपने पिछले रिकॉर्ड को भी तोड़ा। ऑस्ट्रेलिया का न्यूनतम स्कोर इससे पहले 79 रन था, जो उसने जून 2005 में साउथैम्प्टन में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम 14.3 ओवर में आउट हो गई थी।
इसके साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शाकिब के नाम अब 102 विकेट हो गए हैं। उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (107 विकेट) ने चटकाए हैं। उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 84 मैच में 23.53 के औसत से 1718 रन हैं।

शाकिब का टी20 इंटरनेशनल में हाइएस्ट स्कोर 84 रन है। बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई यह सीरीज पहली द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला रही, जिसमें 100 से अधिक ओवर फेंक गए और दोनों टीमों की रन गति 6 रन प्रति ओवर से भी कम रही।