वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा वक्त में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तुलना अक्सर बाबर आजम के साथ की जाती है और इन दोनों को लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स अपनी-अपनी राय रखते रहे हैं। वहीं इन दोनों के बारे में बात करते हुए श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास ने भी अपनी राय जाहिर की और बताया कि बाबर आजम इस समय दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं तो वहीं विराट कोहली भी आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट के लिए और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और उनके पास अभी काफी समय है।
कोहली के लिए उम्र है सिर्फ नंबर
चमिंडा वास ने हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बात की और जब उनसे पूछा गया कि क्या वो सचिन तेंदुलकर के 100 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं तो इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं। अलग-अलग खिलाड़ियों ने अलग-अलग वक्त में कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं। विराट कोहली की खास बात यह है कि वो अभी भी युवा नजर आते हैं और उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर है। कोहली इस वक्त जिस तरह से खेल रहे हैं वो आगे चलकर बहुत कुछ हासिल करके जाएंगे। आपको बता दें कि कोहली ने हाल ही में अपना 500वां इंटनेशनल मैच खेला था और इस मैच में उन्होंने 76वां शतक भी लगाया था।
बाबर आजम हैं नंबर वन बल्लेबाज
चमिंडा वास ने बाबर आजम के बारे में बात करते हुए कहा कि हम सभी जानते हैं कि बाबर आजम वर्ल्ड के नंबर एक बल्लेबाज हैं और वह जिस तरह से टीम के लिए दमदार प्रदर्शन करते हैं और टीम के लिए योगदान दते हैं वो कमाल का है। यह युवा क्रिकेटर्स के लिए सीखने वाली बात होती है। मैं उन्हें लंका प्रीमियर लीग में खेलते हुए देखकर काफी उत्साहित हूं। बाबर के अलावा नसीम शाह भी बेहतरीन क्लास गेंदबाज हैं और पथिराना के साथ नसीम की जोड़ी बनाकर दोनों के लिए काम करना काफी खास होगा। आपको बता दें कि बाबर आजम इन दिनों श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो स्ट्राइकर्स की टीम के लिए खेल रहे हैं।