पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। बाबर का यह खराब फॉर्म विश्व कप 2023 में भी दिखा था। वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बाबर को कप्तानी छोड़नी पड़ी, लेकिन उसके बाद भी उनका फॉर्म वापस नहीं आया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच में बाबर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। खराब फॉर्म को लेकर वह लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं, लेकिन इस बीच पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर मुश्ताक अहमद ने बाबर को एक सलाह दी है।

विराट की तरह बाबर को भी रेस्ट दे मैनेजमेंट- मुश्ताक

क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, मुश्ताक अहमद ने कहा है कि अगर बाबर को अपना फॉर्म हासिल करना है तो उन्हें भी विराट कोहली की तरह ब्रेक ले लेना चाहिए। मुश्ताक ने कहा, “जब विराट खराब फॉर्म से जूझ रहे थे तो उन्होंने ब्रेक लिया था और उसके बाद उनका फॉर्म हर कोई देख रहा है। बाबर भी उसी संघर्ष का सामना कर रहे हैं। मैनेजमेंट को यह जिम्मेदारी लेनी चाहिए और बाबर को आराम देना चाहिए।”

IND vs PAK: सचिन तेंदुलकर का विकेट लेने पर जब इंजमाम उल हक ने अपने ही गेंदबाज से मंगवाई थी माफी

हमारे खिलाड़ियों को बस 2-3 मैच का ब्रेक मिलता है- मुश्ताक

मुश्ताक अहमद ने आगे कहा कि हम दुनिया भर में कोचिंग प्रदान करते हैं और जब हमें पता चलता है कि कोई खिलाड़ी मानसिक रूप से परेशान है तो हम उन्हें 2 या 3 मैचों का ब्रेक देते हैं। जब विराट कोहली फॉर्म में नहीं थे तो उन्होंने ब्रेक ले लिया और तब से उन्हें कभी भी उस तरह के संघर्ष का सामना नहीं करना पड़ा, इसलिए पाकिस्तान क्रिकेट मैनेजमेंट को खुद ये पहल करनी चाहिए और बाबर आजम को आराम लेने की सलाह देनी चाहिए।

एशिया कप 2023 में आया था आखिरी शतक

बता दें कि बाबर आजम ने आखिरी इंटरनेशनल शतक पिछले साल एशिया कप में लगाया था। विश्व कप में भी बाबर कुछ खास नहीं कर पाए। उसके बाद उन्होंने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी। फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी बाबर का बल्ला शांत रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट की 4 पारियों में बाबर ने सिर्फ 77 रन बनाए हैं।