पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। उन्होंने रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया और अब वह खुद टी20 इंटरनेशनल के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब अपने नाम कर लिया है। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में भी वह 15 हजार रन बनाने के करीब पहुंच गए हैं।
रोहित शर्मा ने 2024 टी20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने के बाद इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था। उसके बाद भी वह लंबे समय से इस फॉर्मेट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। मगर अब बाबर आजम ने रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। अब वह टी20 इंटरनेशनल के नए किंग बन गए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में नाबाद 11 रन बनाए और 9 रन बनाते ही उन्होंने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- बाबर आजम- 4234 रन (130 मैच)
रोहित शर्मा- 4231 रन (159 मैच) - विराट कोहली- 4188 रन (125 मैच)
- जोस बटलर- 3869 रन (144 मैच)
- पॉल स्टर्लिंग- 3710 रन (153 मैच)
- मार्टन गप्टिल- 3531 रन (122 मैच)
- मोहम्मद रिजवान- 3414 रन (106 मैच)
15 हजार इंटरनेशनल रन बनाने के करीब बाबर आजम
बाबर आजम ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 14,891 रन बनाए हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 हजारी बनने के भी करीब हैं। उन्होंने अभी तक पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैचों में 4366 रन बनाए हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में बाबर आजम के नाम 134 मुकाबलों में 6291 रन दर्ज हैं। अब टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 4234 रन दर्ज हो गए हैं। कुल मिलाकर वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 हजार 891 रन बना चुके हैं। उन्होंने 31 इंटरनेशनल शतक और 103 अर्धशतक लगाए हैं।
