Pakistan vs Australia: पाकिस्तान ने 3 मैच की सीरीज के दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 348 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 49 ओवर में 4 विकेट पर 352 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
वनडे इंटरनेशनल में पाकिस्तान का सफल रन चेज (बाद में बल्लेबाजी करते हुए) के मामले में यह सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले उसका स्कोर 49.5 ओवर में 7 विकेट पर 329 रन था, जो उसने 4 मार्च 2014 को मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बनाया था।
हालांकि, लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने सबसे बड़ा स्कोर 11 मई 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। तब उसने दूसरी पारी में 50 ओवर में 7 विकेट पर 361 रन बनाए थे, लेकिन वह मैच हार गया था, क्योंकि इंग्लैंड ने 50 ओवर में 3 विकेट पर 373 रन का स्कोर खड़ा किया था। उस मैच में जोस बटलर ने 55 गेंद में नाबाद 110 रन बनाए थे।
इस मैच में बाबर आजम ने कई रिकॉर्ड भी बनाए। बाबर आजम ने 11 चौके और एक छक्के की मदद से 83 गेंद में 114 रन की पारी खेली। यह किसी पाकिस्तानी कप्तान का वनडे इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड इमरान खान के नाम था।
बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी कप्तान बने। बाबर आजम पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले कप्तान भी बने। वह बतौर कप्तान अब तक 4 वनडे शतक जड़ चुके हैं।
बाबर आजम का वनडे इंटरनेशनल में यह 15वां शतक है। उनका यह वनडे शतक 83वीं पारी में आया। इसके साथ ही वह वनडे इंटरनेशनल में सबसे कम पारियों में 15 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।
बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा। हाशिम ने 86 पारियों में 15 वनडे शतक पूरे किए थ। विराट कोहली ने 15 वनडे शतक लगाने के लिए 106 पारियां खेली थीं।
शिखर धवन, सौरव गांगुली और पाकिस्तान के सईद अनवर को अपने-अपने 15 वनडे शतक पूरे करने में क्रमशः 108, 144 और 143 पारियां खेलनी पड़ी थीं। बाबर आजम सीरीज के पहले वनडे में सबसे कम पारियों में 4000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे और एशिया के पहले बल्लेबाज बने थे।
तब बाबर आजम ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ा था। बाबर आजम ने 82वीं पारी में अपने 4000 वनडे रन पूरे किए थे, जबकि विराट कोहली को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 93 पारियां खेलनी पड़ी थीं।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान में अब तक 13 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उसमें यह उसकी 5वीं हार है। उसने 7 में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकला था। वनडे इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान में 28 साल हार झेलनी पड़ी है। इससे पहले उसने 22 अक्टूबर 1994 को रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ 9 विकेट से मैच गंवाया था। उसके बाद उसने पाकिस्तान में 6 वनडे खेले और 5 में जीत हासिल की।
