पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने पेशावर ज़ालमी और लीजेंड्स इलेवन के बीच खेले गए एक प्रदर्शनी मैच में पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का सामना किया और उनकी गेंदों पर जमकर छक्के-चौके लगाए। शोएब अख्तर अपने खेलने वाले दिनों में बल्लेबाजों के लिए काल माने जाते थे और उनका कुछ ऐसा ही अंदाज देखने को मिला, लेकिन उनकी गेंद में वो गति नजर नहीं आई।
बाबर आजम-शोएब अख्तर का हुआ आमना-सामना
जो वीडियो वायरल हो रहा है कि उसमें दिख रहा है कि बाबर ने शोएब की ढीली गेंदों पर जमकर शॉट्स लगाए और डीप स्क्वायर लेग पर एक गगनचुंबी छक्का और फिर दो चौके जड़े। दोनों खिलाड़ियों के बीच की ये रोमांचक जंग वाली वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और क्रिकेट फैंस को दोनों दिग्गजों को एक साथ खेलते देखने का मौका मिला।
बाबर ने इस मैच में 23 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली और सईद अजमल की गेंद पर आउट हो गए तो वहीं पेशावर ज़ालमी टीम 14.4 ओवर में 144 रन पर आउट हो गई। शोएब अख्तर ने अपने 2 ओवर में 35 रन दिए जबकि अब्दुल रज्जाक ने 18 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि शाहिद अफरीदी ने 10 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं सईद अजमल ने 34 रन पर दो तो मोहम्मद हफीज ने 21 रन पर दो विकेट हासिल किए।
बाबर आजम ने लिए 2 विकेट
पेशावर के लिए सबसे ज्यादा स्कोर बनाने के बाद बाबर ने गेंदबाजी में भी कमाल किया और 2 विकेट लिए। उन्होंने अजहर अली और यूनिस खान को आउट कर दिया। लीजेंड्स इलेवन 15 ओवरों में 6 विकेट पर 138 रन ही बना सकी और उसे 7 रन से हार मिली। लीजेंड्स इलेवन के लिए इंजमाम उल हक ने 23 गेंदों पर नाबाद 46 रन की पारी खेली जबकि अजहर महमूद ने 15 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।