Virat Kohli vs Babar Azam: क्रिकेट के मौजूदा दौर में जब बेस्ट खिलाड़ियों की बात होती है तो सभी फैब-4 का नाम लेते हैं। उनमें भारत के कप्तान विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का नाम आता है। अब ये लिस्ट फैब-4 से फैब-5 हो गया है। इसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का नाम जुड़ गया है। लोग बाबर की तुलना कोहली से करते हैं। इस पर पाकिस्तानी कप्तान ने कोहली को दुनिया के महान खिलाड़ियों में एक बताया है।

बाबर ने खलीज टाइम्स से कहा, ‘‘विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने हर जगह और बड़े मैचों में प्रदर्शन किया है। जब लोग हमारी तुलना करते हैं, तो मुझे दबाव महसूस नहीं होता, मुझे गर्व होता है क्योंकि वे मेरी तुलना इतने बड़े खिलाड़ी से कर रहे हैं।’’ बाबर का मानना है कि वे और कोहली खेल के स्टाइल में पूरी तरह से अलग खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान के कप्तान भारत के कप्तान को अपने खेल के स्तर को बढ़ाने के लिए प्रेरणा के रूप में देखते हैं। कोहली को एक बेहतरीन परफॉर्मर बताते हुए बाबर ने कहा कि उनका उद्देश्य लगातार अधिक प्रदर्शन करना और पाकिस्तान के लिए मैच जीतना है जैसे कोहली भारत के लिए करते हैं।

बाबर ने कहा, ‘‘”व्यक्तिगत रूप से मुझे नहीं लगता कि तुलना होनी चाहिए। लेकिन लोग ऐसा करते हैं और मुझे खुशी होती है। इसलिए मेरा लक्ष्य है उनके (कोहली) जैसा प्रदर्शन करने पर रहता है। मैं भी टीम को मैच जीतने में मदद और पाकिस्तान को गौरवान्वित करना चाहता हूं। हमदोनों अलग खिलाड़ी हैं। मेरे पास खेलने की मेरी शैली है और उनकी अपनी शैली है। इसलिए मैं अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं।’’

दोनों के करियर की बात करें तो कोहली ने 91 टेस्ट मैचों में 52.38 की औसत से 7490 रन बनाए हैं। इस दौरान 27 शतक और 25 अर्धशतक ठोके हैं। 7 दोहरे शतक उनके बल्ले से निकले हैं। दूसरी ओर, बाबर ने 33 टेस्ट 42.53 की औसत से 2169 रन ठोके हैं। उनके बल्ले से 5 शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं। वनडे में कोहली ने 254 मैच में 59.07 की औसत से 12169 और बाबर ने 80 मैचों में 56.84 की औसत से 3808 रन बनाए हैं। कोहली ने 43 शतक और 62 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं, बाबर के बल्ले से 13 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं।

टी20 इंटरनेशनल में विराट ने 89 मुकाबलों में 52.65 की औसत से 3159 रन जड़े हैं। उन्होंने 28 अर्धशतक लगाए हैं। दूसरी ओर, बाबर ने 54 मैचों में 2035 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं। आंकड़ों में कोहली आगे हैं। वे सीनियर भी हैं। दूसरी ओर, बाबर भी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें कोहली की बराबरी में अभी सालों लगेंगे।