वर्ल्ड कप से बाहर होने का गम भुला पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम एक्शन में लौट आए हैं। बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी शुरू कर दी है। बाबर ने कंगारूओं के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ट्रेनिंग शुरू की है। बाबर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं।
तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ चुके हैं बाबर
सोमवार को पीसीबी के नए चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया। बाबर आजम इस टीम का हिस्सा हैं। विश्व कप के प्रदर्शन के बाद बाबर ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी, जिसके बाद शान मसूद को नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया। इस घटनाक्रम को भुलाकर बाबर नेट्स में उतर आए हैं।
बाबर की कप्तानी में नंबर वन बनी थी पाकिस्तानी टीम
बता दें कि बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम का कप्तान रहते हुए कई माइलस्टोन अपने नाम किए हैं। वह वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी और एकदिवसीय मैचों में लगातार तीन शतक बनाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज रह चुके हैं। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान टीम वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंची थी। हालांकि विश्व कप में टीम के प्रदर्शन के बाद टीम के प्रदर्शन में गिरावट आई, जिसके कारण टीम को ग्रुप स्टेज पर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
विश्व कप की हार के बाद पाकिस्तान टीम में हुए यह बदलाव
विश्व कप की हार के बाद बाबर ने पाकिस्तान लौटते ही कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। पीसीबी ने भी उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया। विश्व कप में पाकिस्तान की दुर्गति के बाद टीम में और मैनेजमेंट में कई बड़े बदलाव हुए। शान मसूद टेस्ट टीम के कप्तान बनाए गए जबकि शाहीन अफरीदी को टी20 फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा वहाब रियाज को नया चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया गया। मोहम्मद हफीज पाकिस्तान टीम के नए हेड कोच बने हैं।
