PAKISTAN vs ENGLAND: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेली गई दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड (England) ने 26 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। पाकिस्तान (Pakistan) के इस हार के बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे। एक पत्रकार ने बाबर आजम (Babar Azam) से सवाल पूछा तो बाबर आजम भड़क उठे। उन्होंने जवाब में कहा कि तो क्या मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लू्ं। इस पर पत्रकार भी हैरान रह गए।
पत्रकार के सवाल पर भड़के बाबर आजम (Babar Azam got angry on the question of journalist)
पत्रकार ने बाबर आजम से सवाल पुछते हुए कहा कि बाबर यह फैंस की ओर एक सवाल है, मैं अभी फैंन्स के साथ मौजूद था, तो उनका यह कहना है कि बाबर और रिजवान जो हैं, उनको अपना फोकस टी20 क्रिकेट पर चाहिए। क्योंकि जैसे ही वो आउट होते हैं तो पूरी टीम दबाव में आ जाती है।
पत्रकार को रोककर बाबर ने कहा, तो क्या आप कह रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट छोड़ दें? बाबर के इस सवाल के बाद रिपोर्टर रुका नहीं और आगे कहा, मेरा सवाल यह है कि आप इस बारे में क्या सोच रहे हैं। बाबर आजम ने इसके बाद कहा, सर ऐसा कुछ नहीं सोच रहे हैं हम। पाकिस्तान दो मैच हार कर सीरीज गंवा चुकी है। सीरीज गंवाने के बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।
मैच का हाल (Match Summary)
इंग्लैंड ने इस मैच की पहली पारी में 281 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में 202 रन ही बनाए। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 275 रनों सिमट गई। पाकिस्तान को जीत के लिए 355 रनों का टारगेट मिला। सऊद जब तक क्रीज पर थे, ऐसा लग रहा था कि वो पाकिस्तान को जीत दिला देंगे। लेकिन उनके आउट होते ही पाकिस्तान का सारा खेल बिगड़ गया। इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में मार्क वुड ने 4, ऑली रॉबिंसन ने 2 और जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट चटकाए।