टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है और इसमें भारत-पाकिस्तान का मैच 9 जून को खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच होने वाले इस मुकाबले को लेकर काफी चर्चा हो रही है और सबको इस मुकाबले का इंतजार है। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने भी इस मुकाबले को लेकर अपनी राय दी। उन्होंने स्वीकार किया कि दोनों देशों के बीच होने वाले मैच को लेकर बना माहौल और जीत का दवाब खिलाड़ियों को नर्वस कर देता है। उन्होंने इस मैच के लिए अपने खिलाड़ियों को कूल रहने और बेसिक्स पर कायम रहते हुए खेलने की सलाह दी।

नर्वस हो जाते हैं खिलाड़ी

बाबर आजम ने स्वीकार किया कि भारत-पाकिस्तान मैच की चर्चा सबसे ज्यादा होती है और इसके लिए अगल तरह का वातावरण तैयार किया जाता है। आप वर्ल्ड में कहीं भी जाइए आपको भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर चर्चा करते हुए लोग मिल ही जाएंगे। हमारे फैंस को भी हमसे जीत की अपेक्षा होती है और निश्चित तौर पर इस मैच को लेकर बने माहौल की वजह से खिलाड़ी थोड़ा नर्वस हो जाते हैं। अब ये इस पर निर्भर करता है कि आप इससे कैसे निपटते हैं। आप इस मैच के दौरान जितना अपने बेसिक्स पर ध्यान देंगे एक खिलाड़ी के रूप में आपके लिए चीजें आसान हो जाएगी और हम ऐसा ही करेंगे।

जीत का बताया फॉर्मूला

बाबर आजम ने आगे कहा कि यह बेहद दबाव वाला मैच होता है और अगर आप शांत बने रहते हैं तथा अपनी कड़ी मेहनत और कौशल पर विश्वास रखते हैं तो चीजें आसान हो जाएंगी। पाकिस्तान के कप्तान को 2022 के टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर पाने का अब भी मलाल है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि 2022 में हमें भारत के खिलाफ मैच जीतना चाहिए था, लेकिन उन्होंने हमसे जीत छीन ली। हमें सबसे अधिक पीड़ा जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली हार से हुई। भारत के खिलाफ हार से इसलिए तकलीफ हुई क्योंकि हमने उस मैच में अच्छी क्रिकेट खेली थी और लोग हमारे प्रदर्शन की तारीफ कर रहे थे।