भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। हालांकि, यह जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों को गाली बकते थे। पाकिस्तानी ऑलराउंडर अजहर महमूद (Azhar Mahmood) ने रमीज राजा (Ramiz Raja) और जैनब अब्बास (Zainab Abbas) के शो एचबीएलपीएसएल ( HBLPSL) में यह बात खुद कबूली थी।

उस शो में अजहर महमूद के साथ पाकिस्तान के और स्टार ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) भी मौजूद थे। शो के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने अजहर महमूद से पूछा, ‘कौन से बैट्समैन को गेंदबाजी बहुत आसान लगता था और किसी बल्लेबाज को बहुत मुश्किल?’ इस पर अजहर महमूद ने कहा, ‘सचिन तेंदुलकर।’

महमूद ने बताया, ‘मैंने, अब्दुल रज्जाक और शोएब अख्तर हम तीनों ने सचिन तेंदुलकर को सबसे ज्यादा बार आउट किया है। हमने और रज्जाक ने सचिन को 10-10 बार आउट किया है। मैंने वनडे अपना पहला विकेट सचिन के रूप में ही लिया था। सचिन क्वालिटी प्लेयर थे, लेकिन मुझे उन्हें गेंदबाजी करना बहुत आसान लगता था। मुश्किल बैट्समैन की बात करें तो वह एडम गिलक्रिस्ट थे।’

अजहर महमूद ने बताया, ‘एडम गिलक्रिस्ट ऐसे प्लेयर थे, जो लेंथ बहुत जल्दी पिक कर लेते थे। गेंद थोड़ी सी भी शॉर्ट हुई तो वह आपको पुल मार देते थे, गेंद आगे गिरी तो सिर के ऊपर से मार देते थे। वसीम अकरम भी उनके बारे में यही कहते हैं।’

आपने ऑनफील्ड सबसे ज्यादा स्लेजिंग किस प्लेयर के साथ की थी, किसको सबसे ज्यादा गालियां दी हैं? यह सवाल सुनकर अजहर महमूद पहले तो इधर-उधर देखने लगे और अब्दुल रज्जाक की तरफ देखने लगे। तब अब्दुल रज्जाक ने कहा, ‘इंडियन प्लेयर्स। इसके बाद अजहर महमूद ने कहा, ‘हां, इंडियन प्लेयर्स, खासकर अनिल कुंबले।’

फिर सफाई देते हुए कहा, ‘आपको बताऊं जिस वक्त यह हुआ था, तब आप भी शायद उस टेस्ट सीरीज में थे। उस सीरीज के एक टेस्ट मैच में यूसुफ ने कुंबले को छक्का मारा तो उन्होंने (अनिल) उनको बहुत गालियां दीं थीं। इसके बाद मैंने रिएक्ट किया था।’

इस दौरान अजहर से यह पूछा गया कि आप किसी प्लेयर की सलाह मानते थे या उनसे लेते थे और किसी प्लेयर की ही नहीं मानते थे? जवाब में अजहर महमूद ने कहा, ‘मैं इंजमाम उल-हक से सलाह लेता था और आमिर सोहेल की सलाह को नजरअंदाज कर देता था।’