Syed Mushtaq Ali Trophy 2025, SMAT: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025 के लीग मैच में मुंबई ने आयुष महात्रे की शानदार बल्लेबाजी और कप्तान शार्दुल ठाकुर की घातक गेंदबाजी के दम पर छत्तीसगढ़ को 8 विकेट से हरा दिया जबकि बंगाल की टीम को पुडुचेरी ने 81 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।

मुंबई-छतीसगढ़ के बीच हुए मैच में छत्तीसगढ़ ने पहले बैटिंग की और 19.4 ओवर में 121 रन पर ऑलआउट हो गई और इसके बाद मुंबई ने 15.5 ओवर में 2 विकेट पर 123 रन बनाकर मैच जीत लिया। वहीं बंगाल और पुडुचेरी के बीच हुए मैच में पुडुचेरी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन बनाए और इसके जवाब में बंगाल की टीम 13.5 ओवर में सिर्फ 96 रन पर सिमट गई।

विराट-कुशाग्र की पारी से इशान किशन की टीम को मिली छठी जीत; साई सुदर्शन की पारी हुई बेकार, एन जगदीशन का नहीं चला बल्ला

आयुष महात्रे की शानदार बैटिंग

मुंबई को जीत के लिए 122 रन का आसान टारगेट मिला था और इस टीम के युवा ओपनर आयुष महात्रे ने गजब की बैटिंग की और 49 गेंदों पर नाबाद 69 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। अजिंक्य रहाणे ने भी 28 गेंदों पर 40 रन की अच्छी पारी खेली। छत्तीसगढ़ के खिलाफ मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने गजब की गेंदबाजी की और उन्होंने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि तुषार देशपांडे, अथर्व अंकोलकर, सूर्यांश शेडगे ने 2-2 विकेट लिए जबकि शस्म मुलानी ने एक सफलता हासिल की।

अर्जुन तेंदुलकर प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप, इस खिलाड़ी को मिला मौका; गोवा के लिए पिछले 5 मैचों में लिए थे इतने विकेट

मोहम्मद शमी ने लिए 3 विकेट, हारा बंगाल

बंगाल और पुडुचेरी के बीच हुए मुकाबले में बंगाल का बुरा हाल हो गया और ये टीम 177 रन के जवाब में सिर्फ 96 रन पर आउट हो गए। पुडुचेरी की तरफ से इस मैच में कप्तान अमन खान ने 74 रन की शानदार पारी खेली जबकि बंगाल की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं बंगाल की तरफ से करन लाल ने सबसे बड़ी 40 रन की पारी खेली जबकि पुडुचेरी की तरफ से जयंत यादव ने 4 ओवर में 28 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए।