भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के तीन महीने के दौरे पर साउथम्पटन पहुंच गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुरुष और महिला टीम की इस यात्रा का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें भारत से उड़ान भरने से लेकर साउथम्पटन पहुंचने तक के सफर को दिखाया गया है। वीडियो में भारत के स्पिनर अक्षर पटेल ने यह बताया कि इंग्लैंड पहुंचते ही टीम इंडिया पर एक बैन लग जाएगा। दरअसल, वो क्वारंटीन की बात कर रहे थे।

अक्षर पटेल ने खुलासा किया कि टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए एजिस बाउल में अभ्यास करने से पहले तीन दिन तक क्वारंटीन रहना होगा। फाइनल 18 जून से शुरू होगा और बुधवार को यहां पहुंचने वाली भारतीय टीम के पास तैयारी का बहुत कम समय होगा। दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के​ खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। भारतीय टीम रवाना होने से पहले मुंबई में 14 दिन तक क्वारंटीन में रही थी। अभी वह कम ​अ​वधि के दूसरे क्वारंटीन में है।

पहले दिया 1.60 लाख कंडोम का ऑर्डर, अब ओलंपिक के आयोजकों ने एथलीट्स पर लगाया यह प्रतिबंध

अक्षर ने वीडियो में कहा, ‘‘मैंने बहुत अच्छी नींद ली। अब हमें क्वारंटीन पर रहना है। हमें बताया गया है कि तीन दिन तक एक दूसरे से भी नहीं मिल सकते तो हम इतने दिनों तक क्वारंटीन पर रहेंगे।’’ लंदन पहुंचने के बाद भारतीय टीम बस से दो घंटे का सफर करके साउथम्पटन पहुंची। भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं।

5 साल में ऋषभ पंत की नेटवर्थ में 9 गुना का इजाफा, कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान; करोड़ों की कार के हैं मालिक

अक्षर पटेल के करियर की बात करें तो उन्होंने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्हें तीन में खेलने का मौका मिला था। अक्षर ने तब इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बरपा दिया था। उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में 27 विकेट झटक लिए थे। पारी में 5 विकेट चार बार और मैच में 10 विकेट एक बार अपने नाम किया था। वनडे में अक्षर ने 38 मैच में 45 विकेट लिए हैं। टी20 में उन्होंने 12 मैचों में 9 विकेट झटके हैं। 101 आईपीएल मैचों में अक्षर के नाम 86 विकेट हैं।