Cricket Records: ऑलराउंडर्स अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की मदद से भारतीय क्रिकेट टीम ने 18 फरवरी 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 262 रन बनाए। भारत ने 139 रन के स्कोर पर ही 7 विकेट गंवा दिए। इसके बाद अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने 8वें विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की।
इसके साथ ही अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी सचिन तेंदुलकर-हरभजन सिंह, करसन घावरी-सैयद किरमानी और हरभजन सिंह-अनिल कुंबले के क्लब में शामिल हो गई। उधर, आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया।
पुरुष क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 8वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह के नाम है। सचिन और हरभजन ने 2 जनवरी 2008 को सिडनी में 8वें विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी की थी। करसन घावरी और सैयद किरमानी ने 3 नवंबर 1979 को वानखेड़े स्टेडियम में 8वें विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी की थी।
हरभजन और कुंबले ने एडिलेड में 8वें विकेट के लिए की थी 107 रन की साझेदारी
हरभजन सिंह और अनिल कुंबले ने 24 जनवरी 2008 को एडिलेड में 8वें विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की थी। रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने 18 फरवरी 2023 को दिल्ली में 8वें विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की। यह जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8वें विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन की साझेदारी करने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गई।
उधर, महिला टी20 विश्व कप में भारत और इंग्लैंड का मैच हुआ। भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। हरमनप्रीत कौर ने 149वां टी20 मैच खेला। इसके साथ ही वह टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गईं।
रोहित शर्मा (148) मेंस क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले क्रिकेटर हैं। उनके बाद पाकिस्तान के शोएब मलिक का नंबर है। शोएब मलिक ने अब तक के अपने करियर में 124 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।