इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर (David Warner) स्वदेश पहुंच गए हैं। हालांकि, घर पहुंचते ही उन्होंने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बीच भारत में रहना डरावना था।
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा कि आईपीएल (IPL) 2021 के दौरान भारत में लोगों को ऑक्सीजन के लिए संघर्ष करते देखना भयानक और परेशान करने वाला था। उन्होंने कहा, ‘मेरे ख्याल से घर में सभी ने टीवी पर ऑक्सीजन को लेकर भारत के हालात देखे। लोग अपने परिवार के लोगों के अंतिम संस्कार के लिए लाइन लगा रहे थे।’ बता दें कि आईपीएल 2021 के दौरान कोरोना के बहुत ज्यादा मामले सामने आने के बाद चार मई को टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था।
हसीन जहां ने कहा- जिंदगी नहीं रुकती, किसी की परवाह नहीं करो, लोग दिलाने लगे मोहम्मद शमी की याद
वार्नर ने कहा, ‘भारत में हालात भयानक थे। आप जानते हैं यह डरावना था। यह देखना मानवीय दृष्टिकोण से वास्तव में परेशान करने वाला था।मेरे ख्याल से आईपीएल को स्थगित करना सही फैसला था। बबल में जाना चुनौतीपूर्ण होता है। हमें पता है कि भारत में सभी क्रिकेट से प्यार करते हैं।’
वार्नर को टूर्नामेंट के बीच में ही सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पद से हटा दिया गया था। उनकी जगह केन विलियम्सन को कप्तान बनाया गया था। वार्नर ने कहा, ‘यह काफी चुनौतीपूर्ण था। हम भारत से जल्द से जल्द घर पहुंचना चाहते थे। हम मालदीव में थे। वहां अन्य लोग भी इसी वजह से थे।’
बाबर आजम ही नहीं ये क्रिकेटर्स भी कर चुके हैं बहनों से शादी, शाहिद अफरीदी की हैं 5 बेटियां
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दौरान टीमों के बायो-बबल में खिलाड़ी और स्टॉफ सदस्य लगातार कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित हो रहे थे। इसी वजह से 4 मई को टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था। भारत में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों का आंकड़ा 4 लाख के पार चला गया था। हालांकि, कोरोना के मामले अब लगातार 2 लाख से कम आ रहे हैं। आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच यूएई में खेला जाएंगे।