टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने में अब 10 दिन बाकी हैं और उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के एक टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज ने संन्यास की घोषणा की है। ऑस्ट्रेलिया के लिए 2013 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले गेंदबाज केन रिचर्डसन ने प्रोफेशनल क्रिकेट को अलविदा कहे दिया है। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2023 में भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल के रूप में खेला था।
केन रिचर्डसन ने 34 साल की उम्र में ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। वह 2021 में विश्व विजेता बनने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी वह कंगारू टीम में शामिल थे। उन्होंने आखिरी वनडे ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्च 2020 में खेला था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 25 वनडे इंटरनेशनल और 36 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले।
संन्यास के बाद क्या बोले केन रिचर्डसन
केन रिचर्डसन ने संन्यास के बाद कहा,”2009 में डेब्यू (लिस्ट ए और टी20) करने से अभी तक मुझे लगता है कि मैंने अपनी पूरी मेहनत की है। यह सही वक्त है कि मुझे अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे भाग को समाप्त करने का।”
उन्होंने आगे कहा,”मैं भाग्यशाली रहा कि मैंने अपने देश का और पूरी दुनियाभर की सभी फ्रेंचाइजी जिनके लिए मैं खेला और उनका प्रतिनिधित्व किया। मैंने कभी किसी जिम्मेदारी को हल्के में नहीं लिया। जो लोग मुझे जानते हैं और देखा है उनको पता है कि मैं जब डारविन में रहने वाला एक छोटा बच्चा था तब से क्रिकेटर बनने का सपना देखा था।”
मोहसिन नकवी की फिर बेइज्जती, अपने ही देश के पीएम का नाम भूले; शहबाज को लिखा नवाज, पोस्ट जमकर वायरल
केन रिचर्डसन का कैसा रहा करियर
केन रिचर्डसन के करियर की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 25 वनडे पारियों में 39 विकेट लिए। वहीं उनके नाम 36 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 45 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा रिचर्डसन ने बीबीएल (बिग बैश लीग) में भी 118 मैच खेलते हुए 142 विकेट झटके। साथ ही आईपीएल में उन्होंने आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए कुल मिलाकर 15 मैच खेले और 19 विकेट लिए।
