पिछले साल अक्टूबर के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने क्रिकेट से ब्रेक लिया था। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों के कारण 6 महीने तक क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया था। अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने क्रिकेट से ब्रेक लिया है। हालांकि, इसके पीछे क्या कारण हैं इसका अब तक खुलासा नहीं हुआ है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ब्रेक लेने के कारण लैंगर भारत का दौरा नहीं करेंगे। ऑस्ट्रेलिया को भारत दौरे पर 3 वनडे सीरीज की खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 14 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। दूसरा वनडे 17 जनवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर होगा। तीसरा वनडे 19 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाना है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को बताया कि लैंगर की जगह सीनियर असिस्टेंट कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड भारत दौरे पर वनडे टीम को कोचिंग देंगे, जबकि लैंगर ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे। वे पिछले करीब 20 महीने से अपने घर से दूर हैं।

लैंगर की कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम ने सोमवार को न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच की सीरीज 3-0 से अपने नाम की। इससे पहले उसने पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज भी 2-0 से अपने नाम की थी। ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को खत्म हुए सिडनी टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 279 रन से जीत हासिल की है।

जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 105 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 45.27 के औसत से 7696 रन बनाए हैं। इसमें उनके 23 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। उनका टेस्ट में हाइएस्ट स्कोर 250 रन था। लैंगर ने हालांकि, वनडे मैच सिर्फ 8 ही खेले हैं। इसमें उन्होंने 32.00 के औसत से 160 रन बनाए हैं।

लैंगर ने जनवरी 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड के मैदान से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 जनवरी 2007 को खेला था। वहीं 14 अप्रैल 1994 को उन्होंने शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलकर वनडे में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी वनडे 25 मई 1997 को लार्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।