न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 फरवरी से शुरू हो रही 3 टी20 मैचों की सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस बैक इंजरी के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी सीरीज खेलने जा रही ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही अपने उपकप्तान मैथ्यू वेड के बिना यह सीरीज खेलने उतरेगी। मैथ्यू वेड ने पारिवारिक कारण के चलते ब्रेक लिया है। वहीं अब स्टोइनिस के नहीं रहने से ऑस्ट्रेलिया खेमा थोड़ा कमजोर हुआ है।

बोर्ड ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने स्टोइनिस के रिप्लेसमेंट के रूप में एरोन हार्डी को टी20 टीम में शामिल किया है। एरोन हार्डी अभी होबार्ट में तस्मानिया के खिलाफ शेफील्ड शील्ड मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे हैं। हार्डी शनिवार को अपनी टीम के साथ रवाना नहीं हुए क्योंकि बोर्ड ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल कर लिया। एरोन हार्डी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसकी पांच पारियों में उन्होंने सिर्फ 69 रन बनाए हैं।

न्यूजीलैंड का स्टार गेंदबाज 6 महीने के लिए बाहर हुआ टीम से, नहीं खेल पाएगा टी20 वर्ल्ड कप

वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 नहीं खेले थे स्टोइनिस

बता दें कि मार्कस स्टोइनिस वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हुए थे। स्टोइनिस की पीठ में चोट लगी थी। हालांकि वह उसके बाद भी दूसरे टी20 में खेले थे। उस मैच में स्टोइनिस ने बल्ले से तो अहम योगदान नहीं दिया था, लेकिन गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 36 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। स्टोइनिस ने उस मैच में बल्ले से 15 गेंद में 16 रन की पारी खेली थी। इंजरी की वजह से स्टोइनिस पर्थ में खेले गए आखिरी टी20 में नहीं खेल पाए थे।

स्टोइनिस आईपीएल से पहले हो जाएंगे फिट!

मार्कस स्टोइनिस का चोटिल होना आईपीएल में उनकी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए भी एक बड़ा झटका है। हालांकि स्टोइनिस के आईपीएल से पहले फिट होने की संभावना जताई जा रही है। आईपीएल का आगाज मार्च 2024 में होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले कुछ समय से लगातार अपनी खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही है। मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल और मैथ्य शॉर्ट ऐसे खिलाड़ी हैं जो चोट से गुजर रहे हैं।