टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज हरभजन सिंह ने अपनी फिरकी से तमाम दिग्गज बल्लेबाजों को चुप रखा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए अक्सर चर्चा में रहते थे, लेकिन भज्जी की फिरकी के सामने उनका भी जादू नहीं चलता था। ये बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ये बात खुद एडम गिलक्रिस्ट ने स्वीकार की है। उन्होंने हरभजन को अपनी जिंदगी में अभिशाप की तरह बताया है।

ये बातें महान विकेटकीपर ने अपने 48वें बर्थडे से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कही। बता दें कि 14 नवंबर को गिलक्रिस्ट का जन्मदिन है। उन्होंने 2001 में भारत के खिलाफ हुई सीरीज को याद करते हुए कहा कि हम लगातार 15 टेस्ट जीतकर भारत के दौरे पर गए थे।

इस दौरान हमने मुंबई में हुए पहले टेस्ट में जीत भी हासिल कर ली थी। हालांकि अगले दोनों मैच में हमें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। इसकी सबसे बड़ी वजह भज्जी थे, जिन्होंने इस सीरीज में 32 विकेट झटके थे। इसी दौरान हरभजन ने टेस्ट हैट्रिक भी ली थी।

मुंबई टेस्ट जीतने के बाद गिलक्रिस्ट ने कहा कि मुझे लगा कि ये कितना आसान है लेकिन अगले दोनों मैच में हमें बड़ी दिक्कत हुई। मैं जब भी हरभजन के सामने उतरता मुझे उसे खेलने में दिक्कत होती थी। उन्होंने कहा कि मुरलीधरन और हरभजन दो ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें खेलने में मुझे हमेशा दिक्कत हुई है। हरभजन सिंह की बात करें तो वो लंबे समय से टीम इंडिया से दूर हैं लेकिन आईपीएल में वो चेन्नई सुपरकिंग के लिए खेलते हैं।