PAK vs AUS: 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने वनडे वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्या शानदार वापसी की। एडिलेड में पाकिस्तान के एकतरफा शो के आगे कंगारू टीम पूरी तरह से बैकफुट पर रही और उसे दूसरे वनडे मैच में 9 विकेट से हार मिली। पाकिस्तान को इस सीरीज के पहले मुकाबले में 2 विकेट से हार मिली थी, लेकिन एडिलेड में इस टीम ने दिखा दिया कि अगर उनका दिन हो तो वो क्या कुछ कर सकते हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच को जीतकर पाकिस्तान टीम अब सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है।

हारिस राऊफ बने प्लेयर ऑफ द मैच

पाकिस्तान के लिए दूसरे वनडे में सबकुछ अच्छा घटित हुआ। टीम ने टॉस जीता और गेंदबाजी का निर्णय लिया और फिर इस टीम के तेज गेंदबाजों ने मेजबान को 35 ओवर में 163 रन पर समेट दिया। पाकिस्तान को जीत के लिए 164 का लक्ष्य मिला था, लेकिन इस टीम ने इस टारगेट को 26.3 ओवर में एक विकेट पर 169 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। इस मैच में पाकिस्तान के ओपनर सईम अयूब की बल्लेबाजी गजब की रही जिन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 छक्के और 5 चौकों की मदद से 71 गेंदों पर 82 रन बनाए, लेकिन वो प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब नहीं जीत पाए। इस टाइटल को पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस राऊफ ने जीता जिन्होंने इस मुकाबले में 8 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट लिए और ये ऑस्ट्रेलिया की धरती पर वनडे में उनका बेस्ट प्रदर्शन भी रहा।

पाकिस्तान को मिली एकतरफा जीत

इस मैच में कंगारू बल्लेबाज व गेंदबाज दोनों पूरी तरह से प्रभावी नहीं रहे। बल्लेबाज पहले सस्ते में निपट गए तो वहीं गेंदबाज अपने स्कोर को डिफेंड करने में विफल रहे। कंगारू बल्लेबाजों में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे सफल स्टीव स्मिथ रहे जिन्होंने 35 रन की पारी खेली। इसके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज 20 के स्कोर को भी क्रास नहीं कर पाया। पाकिस्तान के लिए हारिस ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए जबकि शाहीन अफरीदी ने 3 जबकि नसीम शाह और मो. हसनैन ने एक-एक विकेट लिए। इस मैच में सईम अयूब के 82 रन पर आउट होने के बाद अबदुल्ला शफीक ने नाबाद 64 रन जबकि बाबर आजम ने नाबाद 15 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।