PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने जिस तरह से कप्तानी की वो काबिले तारीफ रहा। रिजवान का हर दांव इस मैच में सटीक बैठा और इसका नतीजा रहा कि उनकी टीम को 9 विकेट से जीत मिली और टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली। रिजवान को इस मैच में बैटिंग करने का मौका नहीं मिला, लेकिन विकेटकीपिंग में उन्होंने झंडे गाड़ दिए और पहली पारी में 1,2,3 नहीं पूरे 6 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का कैच पकड़ते हुए एक महारिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया।

6 कैच पकड़कर रिजवान ने बना डाला यह रिकॉर्ड

रिजवान ने पहली पारी में विकेट के पीछे स्टीव स्मिथ, जोस इंग्लिश, मार्नस लाबुशेन, एरोन हार्डी, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क का कैच लपका। इन 6 कैच को पकड़ने के बाद वो पाकिस्तान के लिए एक वनडे मैच में 6 कैच पकड़ने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए। इससे पहले साल 2015 में सरफराज खान ने एक वनडे मैच में पाकिस्तान की तरफ से 6 कैच विकेट के पीछे लपके थे। हालांकि उस मैच में सरफराज नहीं बल्कि टीम के कप्तान मिस्बाह-उल-हक थे।

वहीं रिजवान ने बतौर कप्तान विकेट के पीछे 6 कैच पकड़े और पाकिस्तान वनडे क्रिकेट इतिहास में वो पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने बतौर कप्तान व विकेटकीपर 6 कैच लपके हैं। वो इस मैच में सरफराज खान को पीछे छोड़ सकते थे, लेकिन सातवां कैच लपकने से वो चूक गए। रिजवान की कप्तान के रूप में ये पहली जीत भी रही और ये काफी शानदार रही।

इस मैच में मिली जीत के बाद रिजवान ने कहा कि उम्मीद है कि हम तीसरे मैच में पर्थ में भी इसी आत्मविश्वास के साथ खेलेंगे। जीत तो जीत ही होती है। हमने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और हमें सफलता मिली। हर कोई उनकी (हारिस राऊफ की) गेंदबाजी का आनंद ले रहा था। न केवल पाकिस्तान के बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट फैंस भी उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखना पसंद करते हैं।