शान मार्श की धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने पहले दिन रात्रि टैस्ट क्रिकेट मैच में रविवार को यहां तीसरे दिन ही न्यूजीलैंड पर तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की। आस्ट्रेलिया के सामने 187 रन का लक्ष्य था लेकिन उसके बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए जूझना पड़ा।
डेविड वार्नर (35) की पारी के बावजूद आस्ट्रेलिया एक समय तीन विकेट पर 66 रन बनाकर जूझ रहा था लेकिन इस मैच से टीम में वापसी करने वाले शान मार्श (49) ने एडम वोगेस (28) के साथ चौथे विकेट के लिए 49 और अपने छोटे भाई मिशेल मार्श (28) के साथ छठे विकेट के लिए 46 रन की दो महत्त्वपूर्ण साझेदारियां निभाई जिससे आस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 208 रन पर आउट हो गई थी। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने चोटिल मिशेल स्टार्क की अनुपस्थिति में आस्ट्रेलियाई आक्रमण की अगुआई की और 24.5 ओवर में 70 रन देकर छह विकेट लिए।
आस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की शृंखला 2-0 से जीतकर न्यूजीलैंड के 2013 से कोई सीरीज नहीं गंवाने के अभियान पर रोक लगा दी। उसने 2013 से पिछली आठ शृंखलाएं नहीं गंवाई थी। एडीलेड ओवल में पिछले 64 साल में पहली बार कोई टैस्ट मैच तीन दिन के अंदर समाप्त हुआ है। इससे पहले जब तीन दिन में मैच समाप्त हुआ था तब वेस्ट इंडीज ने आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरे आस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। छठे ओवर में पहला विकेट गिरा जब ट्रेंट बोल्ट ने जो बर्न्स को पगबाधा आउट किया लेकिन पांच ओवर बाद डग ब्रेसवेल की गेंद पर मिशेल सैंटनर ने स्टीवन स्मिथ (14) का कैच छोड़ा। वार्नर को हालांकि ब्रेसवेल ने टिम साउथी के हाथों कैच कराया। स्मिथ भी बोल्ट की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।
शान मार्श और वोगेस ने यहां से टिककर बल्लेबाजी की। बोल्ट ने तीसरे सत्र में वोगेस को साउथी के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड की उम्मीद जगाई लेकिन पहली बार टैस्ट मैचों में साथ में बल्लेबाजी कर रहे मार्श बंधुओं विशेषकर मिशेल ने तेजी से रन जुटाने को तरजीह दी। ब्रैंडन मैकुलम ने आखिर में सैंटनर को गेंद थमाने का दांव खेला। मिशेल ने छक्के से उनका स्वागत किया लेकिन फिर मिड आन पर केन विलियमसन को कैच दे दिया।
आस्ट्रेलिया ने लक्ष्य के करीब पहुंचने पर शान मार्श और पीटर नेविले (दस) के भी विकेट गंवाए। चोटिल स्टार्क को भी क्रीज पर उतरना पड़ा। पीटर सिडल (नाबाद नौ) ने आखिर में दो रन लेकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। बोल्ट ने 60 रन देकर पांच विकेट लिए। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने पांच विकेट पर 116 रन से आगे खेलना शुरू किया और अपने आखिरी पांच विकेट 92 रन के अंदर गंवा दिए। अपना पहला टैस्ट मैच खेल रहे सैंटनर ने सर्वाधिक 45 रन बनाए।
बीजे वाटलिंग दिन की नौवीं गेंद पर अपने कल के स्कोर सात रन पर आउट हो गए। उन्होंने हेजलवुड की गेंद पर दूसरी स्लिप में स्मिथ को कैच थमाया। हेजलवुड ने मार्क क्रेग (15) को आउट करके पारी का अपना पांचवां विकेट हासिल किया। सैंटनर की प्रभावशाली पारी का अंत नाथन लियोन ने किया। उन्होंने पहले लियोन पर छक्का जड़ा। दो गेंद बाद उन्होंने फिर से लंबा शाट खेलना चाहा लेकिन विकेटकीपर पीटर नेविल ने बड़ी कुशलता से उन्हें स्टंप आउट कर दिया। हेजलवुड ने ट्रेंट बोल्ट को आउट करके न्यूजीलैंड की पारी का अंत किया।