Aus vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में कंगारू टीम को 11 रन की करीबी जीत मिली। इस मैच में डेविड वॉर्नर को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था जिनकी 70 रन की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 213 रन बनाए थे।
वेस्टइंडीज को जीत के लिए 214 रन का टारगेट मिला था और यह टीम भी 20 ओवर में 8 विकेट पर 202 रन तक पहुंच गई थी, लेकिन लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई। ऑस्ट्रेलिया को मिली इस जीत के हीरो वॉर्नर रहे जिनका यह 100वां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला था और इस मैच में ना सिर्फ उन्होंने शानदार पारी खेली बल्कि टीम की जीत में बड़ी भूमिका भी निभाई। इस मैच में खेली पारी के दम पर वॉर्न टी20आई में 100 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर आ गए जबकि पहले नंबर पर विराट कोहली हैं।
100 पारियों के बाद वॉर्नर के 2964 रन
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेविड वॉर्नर ने 100 मैच खेले हैं और इनकी 100 पारियों में अब उनके नाम पर कुल 2964 रन दर्ज हो गया है। वॉर्नर ने इन मैचों में अब तक एक शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं जबकि उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 100 रन का रहा है। वर्ल्ड क्रिकेट में अगर टी20आई की पहली 100 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें वॉर्नर पांचवें नंबर पर बेशक आ गए हैं, लेकिन पहले स्थान पर फिलहाल विराट कोहली मौजूद हैं।
टी20आई की पहली 100 पारियों में विराट कोहली ने 3663 रन बनाए थे और इस लिस्ट में पहले स्थान पर मौजूद हैं। वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं और उन्होंने टी20आई की पहली 100 पारियों में 3608 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर पूर्व कंगारू कप्तान एरोन फिंच हैं जिन्होंने इतनी पारियों में 3013 रन बनाए थे और मार्टिन गप्टिल लिस्ट में 2976 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं। हालांकि वॉर्नर के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20आई सीरीज में मार्टिन गप्टिल और एरोन फिंच से आगे निकलने का शानदार मौका है।
100 पारियों के बाद सर्वाधिक T20I रन
3663 रन – विराट कोहली
3608 रन – बाबर आजम
3013 रन – एरोन फिंच
2976 रन – मार्टिन गप्टिल
2964 रन – डेविड वॉर्नर