David Warner: डेविड वॉर्नर ने भले ही टेस्ट और वनडे प्रारूप से संन्यास ले लिया हो, लेकिन वह इंटरनेशल टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में उन्हें ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। इस मैच का हिस्सा बनते ही डेविड वॉर्नर ने इतिहास रच दिया और वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा करने वाले वह तीसरे प्लेयर बने और विराट कोहली व रॉस टेलर की इस खास एलीट लिस्ट में शामिल हो गए।

डेविड वॉर्नर ने बना डाला खास रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ डेविड वॉर्नर अपने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट करियर का 100वां मैच खेलने उतरे और इसके साथ ही वह पहले ऐसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा मैच खेले हों। डेविड वॉर्नर से पहले किसी भी कंगारू बल्लेबाज के नाम पर यह रिकॉर्ड दर्ज नहीं था। वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा करने वाले वह तीसरे खिलाड़ी बन गए। वॉर्नर से पहले विराट कोहली और रॉस टेलर ही दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने-अपने देश के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में तीनों प्रारूपों में 100 से अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली (भारत)
रॉस टेलर (न्यूजीलैंड)
डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)

टॉस के लिए मैदान पर आए डेविड वॉर्नर

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करने वाले मिचेल मार्श कोविड पॉजिटिव होने की वजह से मैदान पर टॉस करने के लिए नहीं आए। उनकी जगह यह जिम्मेदारी डेविड वॉर्नर को दी गई और उन्होंने सिक्का उछाला। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 के लिए कंगारू टीम

डेविड वार्नर, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), सीन एबॉट, एडम जंपा, जेसन बेहरेनडॉर्फ, जोश हेजलवुड।