Australia vs West Indies, Australia, 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया ने 5 अक्टूबर 2022 को 2 मैच की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज 3 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू मैदान पर किसी द्विपक्षीय सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में 12 साल बाद जीत हासिल की है। इससे पहले उसने वेस्टइंडीज को ब्रिस्बेन में 23 फरवरी 2010 को 8 विकेट से हराया था।
अब उसने क्वींसलैंड के करारा स्थित करारा ओवल मैदान पर 5 अक्टूबर को वेस्टइंडीज को टी20 इंटरनेशनल में हराया। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में उसके कप्तान एरोन फिंच और मैथ्यू वेड की अहम भूमिका रही। उन्होंने मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में फॉर्म में भी वापसी की। वहीं, मैथ्यू वेड ‘फिनिशर’ की अपनी भूमिका पर बखूबी खरे उतरे।
फिंच और वेड की पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने खराब शुरुआत से उबरकर 146 रन के लक्ष्य को एक गेंद शेष रहते 7 विकेट के नुकसान पर हासिल किया। इस रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एक समय 58 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद फिंच (53 गेंद पर 58 रन, छह चौके) और विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (29 गेंद पर नाबाद 39 रन, पांच चौके) ने छठे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन बनाए थे। उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स ने सर्वाधिक 39 रन बनाए जबकि आठवें नंबर के बल्लेबाज ओडियन स्मिथ ने 27 रन का योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 3, जबकि पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट लिए। भारत दौरे में शानदार प्रदर्शन करने वाले कैमरन ग्रीन को ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज के रूप में बरकरार रखा।
कैमरन ग्रीन ने डेविड वॉर्नर के साथ पारी का आगाज किया। शेल्डन कोटरेल (49 रन देकर दो विकेट) ने पारी के दूसरे ओवर में ही डेविड वॉर्नर (14) और मिशेल मार्श (03) को पवेलियन की राह दिखा दी। कैमरन ग्रीन (14) आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज थे। उन्हें अलजारी जोसेफ (17 रन देकर दो विकेट) ने बोल्ड किया।
ग्लेन मैक्सवेल और टिम डेविड खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद एरोन फिंच और मैथ्यू वेड ने जिम्मेदारी संभाली। अल्जारी जोसेफ ने एरोन फिंच को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। हालांकि, मैथ्यू वेड ने मिशेल स्टार्क (नाबाद 6 रन) के साथ मिलकर टीम को एक गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य तक पहुंचा दिया।