पांच बार की वनडे वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप के इस सीजन में शुरुआत काफी खराब रही है। पहले उसे भारत के खिलाफ और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच गंवाना पड़ा। पैट कमिंस की कप्तानी में कंगारू टीम का प्रदर्शन अब तक दोनों मैचों में काफी साधारण रहा है और यह टीम चैंपियन की तरह तो बिल्कुल भी नहीं खेल रही है।
अंक तालिका में 9वें नंबर पर ऑस्ट्रे्लिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने पहले दो मैच गंवा दिए हैं और अंक तालिका में इस टीम की स्थिति बेहद खराब नजर आ रही है। साउथ अफ्रीका से कंगारू टीम को 134 रन से हार मिली जो वनडे वर्ल्ड कप में उनकी सबसे बड़ी हार रही और फिलहाल उसके जीरो अंक हैं। इस मैच में हार के बाद साउथ अफ्रीका की टीम अंकतालिका में 9वें नंबर पर है उससे पीछे सिर्फ अफगानिस्तान है।
साउथ अफ्रीका ने अब तक खेले दो मैचों में बड़ी जीत अर्जित की है और वह सबसे शानदार रन रेट के आधार पर पहले नंबर पर काबिज है और उसके 4 अंक हैं। वहीं भारत की बात करें तो उसके भी 4 अंक हैं, लेकिन वह तीसरे नंबर पर है जबकि 4 अंक के साथ ही बेहतर रन रेट के आधार पर न्यूजीलैंड की टीम दूसरे नंबर पर है। पाकिस्तान की टीम इस वक्त चौथे नंबर पर है जबकि उसके भी 4 अंक हैं।
इंग्लैंड की टीम ने दो में एक एक मैच जीते हैं और 2 अंक के साथ यह टीम पांचवें नंबर पर है जबकि बांग्लादेश की टीम ने भी दो में से एक मैच जीतकर दो अंक अर्जित करते हुए इंग्लैंड के ठीक नीचे छठे स्थान पर है। इस वर्ल्ड कप में अब तक ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स, अफगानिस्तान और श्रीलंका ने जीत का खाता नहीं खोला है। इन टीमों को अपने खराब रन रेट का खमियाजा आगे भुगतना पड़ा सकता है। खास तौर पर ऑस्ट्रेलिया को आगे बढ़ने के लिए अपने बचे हुए मुकाबलों में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी नहीं तो उस पर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा भी मंडरा सकता है।