साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में प्रोटियाज ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 338 रन बना डाले। साउथ अफ्रीका की टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में मध्यक्रम के बल्लेबाज एडन मार्करम की नाबाद शतकीय पारी, जबकि ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक और कप्तान तेंबा बावुमा की अर्धशतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा। इस मैच में कंगारू कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतन के बाद गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

एडन मार्करम ने खेली नाबाद 102 रन की पारी, लगाए 4 छक्के 9 चौके

इस मैच में भारतीय पारी की शुरुआत क्विंटन डीकॉक के साथ कप्तान तेंबा बावुमा ने की। दोनों ने मिलकर टीम को काफी अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 146 रन की मजबूत साझेदारी करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद डीकॉक 77 गेंदों पर 2 छक्के और 10 चौकों की मदद से 82 रन बनाकर आउट हो गए जबकि इसके ठीक बाद कप्तान तेंबा बावुमा भी 6 चौकों की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए।

साउथ अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने 39 रन की पारी खेली तो वहीं मार्को जानसेन ने 32 रन का योगदान दिया। टीम के लिए सबसे बेहतरीन पारी एडन मार्करम ने खेली और उन्होंने 74 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। वो आखिरी तक क्रीज पर टिके रहे और पारी खत्म होने तक उन्होंने 74 गेंदों पर 4 छक्के और 9 चौकों की मदद से नाबाद 102 रन बनाए। मार्करम का वनडे प्रारूप में यह ओवरऑल दूसरा शतक रहा जबकि कंगारू टीम के खिलाफ उन्होंने वनडे में पहली बार शतक लगाने में कामयाबी हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड को दो जबकि स्टोइनिस, एलिस और तनवीर संघा को एक-एक सफलता मिली।