ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 360 रनों से हार के बाद पाकिस्तान की टीम ने आनन-फानन में प्रैक्टिस मैच खेलने की व्यवस्था की है। 2 दिन का यह प्रैक्टिस मैच विक्टोरिया 11 के खिलाफ 22 से 23 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। यह मैच मेलबर्न के जंक्शन ओवल में खेला जाएगा। 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे टेस्ट के स्क्वाड की घोषणा कर दी है। दूसरा टेस्ट 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा।
पाकिस्तान क्यों खेलने जा रहा प्रैक्टिस मैच
दूसरा टेस्ट से पहले पाकिस्तान का प्रैक्टिस मैच शेड्यूल का हिस्सा नहीं था। मैच प्रैक्टिस की कमी के कारण पाकिस्तान ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस मैच के लिए आग्रह किया। पर्थ टेस्ट के चौथे दिन मैच खत्म होने से पहले इस मैच का आयोजन तय हुआ। कैनबरा में प्राइम मिनिस्टर 11 के खिलाफ चार दिवसीय मैच के विपरीत, यह प्रथम श्रेणी मैच नहीं होगा। यानी पाकिस्तान की टीम 11 से अधिक खिलाड़ियों को आजमाने की अनुमति होगी।
विक्टोरिया इलेवन का नेतृत्व पीटर हैंड्सकॉम्ब करेंगे
विक्टोरिया इलेवन का मार्कस हैरिस हिस्सा होंगे, जो इस पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के अंत में डेविड वार्नर की रिटायरमेंट के बाद उनकी जगह लेने के प्रमुख दावेदारों में से एक हैं। साथ ही 25 वर्षीय विल पुकोवस्की भी टीम में होंगे। इसके अलावा पीटर हैंड्सकॉम्ब टीम का नेतृत्व करेंगे। इस टीम में वह खिलाड़ी खेलेंगे जो बिग बैश लीग में फिलहाल नहीं खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट के लिए टीम में एक बदलाव किया
पर्थ टेस्ट 4 दिन में खत्म होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम मेलबर्न में प्लेइंग 11 में बगैर बदलाव के उतर सकती है। टीम ने स्क्वाड में 1 बदलाव किया है। 14 के बजाय 13 खिलाड़ियों की स्क्वाड हो गई है। लांस मोरिस को टीम में जगह नहीं मिली है। वह बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉचर्स के लिए खेलेंगे। बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, स्टीव स्मिथ, मिच स्टार्क, डेविड वार्नर